Jawaharlal Nehru University के द्वारा हर साल Under Graduation तथा Post Graduation Courses में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एक परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस परीक्षा का जिम्मा National Testing Agency के ऊपर होता है l जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो उन छात्रों को Jawaharlal Nehru University में Under Graduation तथा Post Graduation courses करने का मौका दिया जाता हैं।
हर साल लाखों छात्र इस इच्छा को लेकर इस परीक्षा में शामिल होते हैं कि वह भी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करेंगे l मगर दाखिला केवल उन छात्रों को मिल पाता है जो कि प्रवेश परीक्षा के लिए काफी मेहनत करते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 20 सितंबर से लेकर 23 सितंबर 2021 तक JNU Entrance Exam का आयोजन किया गया था l
जितने भी छात्र JNU Entrance Exam में बैठे थे, तो वह प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे थे। इन सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि NTA के द्वारा JNU Entrance Exam की Answer Key जारी कर दी गई हैं l जो भी छात्र इस Answer Key को देखना चाहता है, तो वह उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकता है। अगर कोई छात्र एनडीए के द्वारा जारी की गई Answer Key से संतुष्ट नहीं हैं, तो वें इस पर आपत्ति भी उठा सकता है मगर इसके लिए उन्हें शुल्क देना होगा।
NTA के द्वारा जारी की गई Professional Answer Key पर आपत्ती उठा सकते हैं 12 अक्टूबर तक
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा JNU Entrance Exam की Professional Answer Key तथा Question Paper और Response Sheet भी जारी कर दी गई है l जो भी उम्मीदवार आंसर की को देखना चाहते हैं, तो वें JNU NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके Answer Key Download भी कर सकते हैं। National Testing Agency के द्वारा यह भी कहा गया है कि बहुत से छात्र ऐसे भी होंगे जिन्हें Professional Answer Key से आपत्ति भी होगी l कभी–कभी एजेंसी के द्वारा भी आंसर की जारी करने में गलती हो सकती है l इसीलिए सभी छात्रों को आपत्ती उठाने का भी पूरा अवसर दिया गया हैं।
- जो भी छात्र प्रोफेशनल आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन छात्रों को 12 अक्टूबर शाम 7:00 बजे तक का समय दिया गया है ,इस बीच में आपत्ति उठा सकते हैं।
आपत्ती शुल्क
जो भी छात्र जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम की उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं है, तो वे छात्र ₹200 का आपत्ति शुल्क भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते हैं l मगर इसके पश्चात अंतिम JNUEE Answer Key और इसके परिणाम पूरी तरह से उम्मीदवारों के द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर ही होंगे।
JNUEE 2021 Answer Key कैसे डाउनलोड करें
जो भी छात्र Answer Key Download करना चाहता है, तो उन्हें जेएनयू एनटीए की Official Website पर जाना होगा l वहां पर आपको Home पर ही JNUEE 2021 Answer Key Download के नाम से विकल्प दिखाई देगा l आपको इस पर क्लिक करना हैं, इसके पश्चात JNUEE 2021 Answer Key Download हो जाएगी l