Aashram 3 Trailer Release, Fans बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं, Aashram 3 Release 3 June को होगी, ट्रेलर में त्रिधा चौधरी(tridha choudhury) की बहुत कम झलक दिखाई गई है I
जैसा कि सब जानते हैं आश्रम 3 सीजन(Aashram 3 trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है l जिसे देखकर लोग बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं l क्योंकि काफी समय से लोग आश्रम 3 सीजन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है l आश्रम 3 सीजन के वेब सीरीज को आप Mx Player पर 3 जून को देख सकते हैं।
लेकिन इस ट्रेलर में त्रिधा चौधरी(tridha choudhury) की बहुत कम झलक दिखाई गई है, जिसे दर्शक काफी परेशान हो रहे हैं l दर्शक कि यह डिमांड है की त्रिधा चौधरी के और सीन्स भी होने चाहिए।

त्रिधा चौधरी के लिए लोग देख रहे हैं ट्रेलर
Aashram 3 Seasion का ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर इनके ही चर्चे हो रहे हैं l लोग सीरीज को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है, खासकर लोग बॉबी देओल और त्रिधा चौधरी के लिए सबसे ज्यादा क्रेज दिख रहा है।
इतना ही नहीं यूट्यूब वीडियो पर भी दर्शकों ने काफी कमेंट किए l एक ने लिखा कि वेब सीरीज में साफ-साफ दिख रहा है कि बॉबी देओल बुरे एक्टर नहीं है, उन्हें तो बस अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है। दूसरे ने लिखा त्रिधा चौधरी ट्रेलर में सिर्फ 1 सेकंड के लिए दिखी l हम उम्मीद करते हैं कि इस web Series में उनके और भी सीन्स होंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि वेब सीरीज में लोकप्रिय होने की एक वह भी वजह है।
तकिए के साथ शूट हुआ था webseries में सीन
त्रिधा चौधरी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें यह सीन करने में काफी दिक्कत हुई थी l क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कहीं कोई क्लिप्स से छेड़छाड़ करके वीडियो वायरल ना कर दे। त्रिधा चौधरी ने यह भी बताया कि वेब सीरीज में सीन तकिए की मदद से फिल्माया गया था, और सेंट्स पर कई लोग थे।
Tridha Choudhury ने कहा कि लोगों को जैसा दिखता है वह वैसा ही समझ लेते हैं l क्योंकि उन्हें यह पता नहीं होता है कि फिल्मों में ऐसे सीन कैसे फिल्माए जाते हैं। त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल की भी बहुत तारीफ की l उन्होंने कहा कि बॉबी देओल शादीशुदा है और उन्होंने इस बात का भी बहुत ध्यान रखा कि मुझे किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।