एक्ट्रेस कुब्रा सैत हुई Oops Moment का शिकार, Kubrra Sait की Photos हो रही है वायरल, नीले रंग की ड्रेस को उठा दिया ऊपर, देखिए कुब्रा सैत की Viral News I
आपने अब से पहले बहुत सी बॉलीवुड एक्ट्रेस की Oops Moment की वीडियो तो देखी ही होंगी जिनमें वह ना चाहते हुए भी Oops Moment का शिकार हो जाती हैं। अब एक्ट्रेस Kubrra Sait भी उन्हीं एक्ट्रेस की सूची में शामिल हो चुकी है, जिनकी वीडियो लगातार वायरल हो रही है।
Kubrra Sait का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह Hindi Web Series की प्रसिद्ध एक्ट्रेस है जिन्होंने हिंदी वेब सीरीज Sacred Games में भी काम किया हैं। इन्होंने सैक्रेड गेम्स वेब सीरीज में इतना अच्छा किरदार निभाया है कि उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था l
मगर अब केवल एक वायरल वीडियो के कारण इन्हें काफी परेशान भी होना पड़ रहा है l Kubrra Sait का वीडियो वायरल हो गया हैं, जिसमें मजाक -मजाक में ही इन्होंने अपनी पूरी ड्रेस ऊपर उठा दी। इसी कें बाद यह वीडियो बिल्कुल आग की तरह फैल गई। आगे हम आपको इस वायरल वीडियो की पूरी जानकारी देते हैं।
- Tejasswi Prakash बिना Bra के ही पहुंच गई पार्टी में – Click here
एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ–साथ अच्छी एंकर भी है कुब्रा सैत
- इस बात में बिल्कुल भी झूठ नहीं है कि कुब्रा सैत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। बता दें कि कुब्रा सैत ने Hindi web series Sacred Games में किन्नर का किरदार निभाया था। इस किरदार को इन्होंने इतनी ज्यादा अच्छी तरह निभाया था कि , इसके बाद कुब्रा सैत काफी चर्चा में भी रही थी। एक्ट्रेस कुब्रा सैत इसी Web Series के कारण दुनिया भर में जानी जाती हैं।
- इतना ही नहीं कुब्रा सैत एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक Anchor भी है जिसके लिए इन्हें कई बार पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अब से पहले तो कुब्रा सैत अपनी एक्टिंग की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध थी लेकिन अब अपनी एक छोटी सी गलती के कारण लगातार चर्चा में हैं।
पोज देने के चक्कर में कुछ ज्यादा ही ऊपर उठा दी , नीले रंग की ड्रेस
- वैसे तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस की Oops Moment की वीडियो वायरल हो चुकी है परंतु अब Actress Kubrra Sait भी उन्हीं एक्ट्रेस में से एक है जिनकी Oops मोमेंट की वीडियो यूट्यूब तथा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो चुकी हैं।
- दरअसल कुब्रा सैत मजाक-मजाक में एक पॉज दे रही थी जिसमें इन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। पोज देते हुए यह अपनी ड्रेस को कुछ अलग तरह से दिखाना चाहती थी इसीलिए ड्रेस को नीचे से पकड़ कर इधर-उधर घुमा रही थी। परंतु गलती से कुब्रा सैत ने अपनी ड्रेस को कुछ ज्यादा ही ऊपर उठा दिया जिसके बाद तुरंत ही इनका Video Viral हो गया।