अदरक की खेती से कमाए हर साल लाखों रुपया- जानिए Adrak ki kheti ki Vidhi

Adrak ki kheti से कमाए पैसे, जानिए Adrak ki kheti kaise ki jati hai, Adrak ki khet ki vidhi, Adrak ki khet ka time और adrak ki kheti ka time.

अगर आपको भी खेती करने का शौक है, तो आप भी खेती से जुड़ा कुछ ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें आप हर साल मोटी कमाई कर सकते हैं l इसलिए हम आपको एक ऐसे ही फसल के बारे में बताएंगे जिसकी पूरे साल ठीक-ठाक मांग रहती है।

इस खेती से आप नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं l इसके साथ-साथ सबसे खास बात यह है कि इस खेती को करने के लिए केंद्र सरकार( Central Government)भी आपकी मदद करेंगी। तो चलिए आगे आर्टिकल में उस खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिससे किसानों को होने वाला है ज्यादा फायदा।

adrak Ki Kheti se paise Kaise kamaye

Adrak ki kheti ki jankari in hindi 

हम आपको अदरक की खेती के बारे में बता रहे हैं l अदरक कि हमेशा डिमांड रहती है क्योंकि अदरक का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। जैसे- चाय से लेकर सब्जियों और अचार से लेकर कई घरों में अदरक की दवाइयां भी बनाई जाती हैं।

  • इतना ही नहीं अदरक घर में बहुत ही काम आता है क्योंकि बहुत से लोग सुबह उठकर गर्म पानी के साथ अदरक का सेवन करते हैं इसलिए अदरक हर घर में पाया जाता है।
  • अगर हम अदरक की खेती की बात करें, तो इसे आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं l जो हम आपको आगे Adrak ki kheti ke bare mein बताने वाले हैं।

यह भी पढ़े – रजनीगंधा फूल की खेती करके कमाए लाखों रुपए – इस प्रकार कर सकते हैं खेती

Adrak ki kheti kaise kare- अदरक की खेती कैसे करें

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आप जब भी अदरक की खेती करेंगे, तो सबसे पहले आपको खेती में दो से तीन बार हल जोतना होगा l ऐसा करने से मिट्टी भुरभुरी हो जाएंगी, उसके बाद आपको भरपूर मात्रा में गोबर या फिर खाद डालनी होगी। जिससे सबसे अच्छा उत्पादन होगा l

  • जब आप अदरक को बोएगे तो, कई अदरक के बड़े-बड़े पंजे होते हैं तो उसको आपने इस तरह तोड़ना होगा की जिसमें एक टुकड़े में दो से तीन अंगूर रहे।
  • बता दें कि अदरक की खेती प्राकृतिक वर्षा पर ज्यादा निर्भर करती हैं l आप इस खेती को केले के पेड़ या फिर पपीता या कोई अन्य बड़े पेड़ों वाली फसल के साथ में अदरक की खेती को कर सकते हैं।
  • अगर आप एक हेक्टेयर में अदरक की खेती करना चाहते हैं, तो आपको 2 से 3 टन तक की बीज की जरूरत पड़ेगी।
  • लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखा होगा, आप जहां भी अदरक की खेती करेंगे उस खेत में पानी निकलने के लिए नालिया जरूर बनाएं l
  • जहां खेतों में पानी भरता है, वहां पर अदरक की खेती नहीं होती है l इसलिए बेहतर होगा कि आप Adrak ki kheti ऐसी जगह करें जहां पर पानी नहीं भरता हो।

Adrak ki kheti ka time, 1 साल में कितनी होगी कमाई

आपको एक बात का और ध्यान रखना होगा आप जब भी अदरक की बुआई करेंगे, तो आप कतार से कतार की दूरी 30 सेंटीमीटर रखें, और पौधे से पौधे की दूरी 20 से 25 सेंटीमीटर रखें।

  • अदरक को बोने के बाद आप अदरक को हल्की मिट्टी या फिर गोबर से थोड़ा-थोड़ा ढक दें, फिर आप ड्रिप सिस्टम के जरिए अदरक की सिंचाई करें।
  • अगर हम अदरक की खेती में कमाई की बात करें, तो अदरक की खेती 8 से 9 महीने में तैयार हो जाती हैं l
  • अगर आपने एक हेक्टेयर में अदरक की खेती की है, तो फिर आपको पहले करीब सात से आठ लाख का खर्चा भी आ सकता है। उसके बाद एक हेक्टेयर में करीब 150 से 200 क्विंटल अदरक  निकलती है,जो आप बाजार में अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
  • बाजार में अदरक की कीमत 80-120 किलो तक रहती है, लेकिन अगर फिर भी हम अदरक की कीमत 50 से 60 रुपए किलो लगाते हैं, तो फिर भी आप एक हेक्टेयर जमीन से 1 साल में लगभग 25 लाख रुपए कमा सकते हैं l
  • सारा खर्चा काटने के बाद भी आप 1 साल में 15 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top