American Student Become Millionaire In One Month, क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा फेमस है, John Paul America के कॉलेज से है ड्रॉपआउट I
हम सभी ने क्रिप्टोकरेंसी का नाम तो कभी ना कभी सुना ही होगा l आज के दौर में पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऑनलाइन मेथड क्रिप्टोकरेंसी ही है l क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा फेमस है l
आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से आप देखते ही रहते होंगे कि किस प्रकार बिटकॉइन से लोग घर बैठे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं l कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें बिटकॉइन से पैसा कमाने के लिए सालों साल लग जाते हैं l
लेकिन कुछ लोगों की किस्मत इतनी ज्यादा अच्छी होती है कि वह रातों रात करोड़पति बन जाते हैं l आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने वाले हैं, जो बहुत कम समय में बिटकॉइन से करोड़पति बन गए हैं l चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं l
24 वर्षीय John Paul America के कॉलेज से है ड्रॉपआउट
आज हम आपको जिस लड़के की कामयाबी की कहानी बता रहे है उसका नाम John Paul है और इनकी उम्र 24 वर्ष है l इन्होंने सबसे पहले क्रिप्टोकरेंसी में Investment करने की शुरुआत वर्ष 2012 में की थी l John Paul ने क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए अपने माता-पिता से झूठ बोला था l
इन्होंने यह कहा था कि यह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं इसीलिए पैसों की जरूरत है l लेकिन जॉन कॉलेज से ड्रॉपआउट हो गए थे और इन्होंने सबसे पहले ₹100000 की क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट की थी l John Paul ने यह भी बताया कि वह अधिक पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन Game भी खेला करते थे l
Also Read This – RBI New Yojana 2022
John Paul ने वर्ष 2017 में बनाया Bitcoin Mining Facility Set-Up
John Paul ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में कंप्यूटर के माध्यम से Bitcoin Mining Facility Set Up की शुरुआत की थी l कॉलेज छोड़ने के बाद John Paul पूरा समय क्रिप्टोकरेंसी को अच्छे से समझने में ही लगा देते थे l इस सेटअप के माध्यम से Puzzle सॉल्व करने पर बिटकॉइन बनाया जाता है l
जब कुछ समय बाद John Paul का Bitcoin Mining Facility Set Up काफी अच्छा चलने लगा तो इन्होंने अपने दोस्तों को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया l
John Paul ने Lova में क्रिप्टोकरेंसी से कमा लिए हैं 9,67,73,300 करोड़
Bitcoin Mining Facility Set Up के चलने के बाद जॉन ने इसे ऑनलाइन भी बेचना शुरू कर दिया था l जिसके कारण उनका बिजनेस काफी अच्छा चलने लगा l अब जॉन America के Lova नाम की जगह पर 1300 Computer की सहायता से अपना Cyrpto Opeartion चला रहे हैं l अगर इनकी हम इनकम की बात करें तो इन की 1 दिन की कमाई 29 Lakh Rupess तक हो जाती है l
हाल ही में ही John Paul ने अपनी मेहनत और लगन से सिर्फ 1 महीने में ही 9 Crore Rupess से ज्यादा पैसे कमा लिए हैं l जॉन अपनी मेहनत और लगन के कारण आज जिस मुकाम पर पहुंच गए हैं वह बिल्कुल तारीफ के लायक है l आज तो John Paul का परिवार भी हर कदम पर उनका साथ दे रहा है l
John Paul ने अपने इंटरव्यू में कह दी दिल छूने वाली बातें
एक इंटरव्यू में जॉन ने यह कहा कि अगर हम किसी काम को सच्चे मन से और मेहनत के साथ करते हैं तो हमें सफलता एक ना एक दिन अवश्य मिलती हैl अगर हमारे पास अपने काम को करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है तो जो साधन हमारे पास है उसी से ही हमें शुरुआत करनी चाहिए l
अगर आप आज थोड़े से शुरुआत कर रहे हैं तो सच्ची मेहनत के बल पर कल आपके पास सारे साधन उपलब्ध हो जाएंगे l इसलिए जब भी किसी काम को करें तो पूरा मन लगाकर करें l यही मेरी सक्सेस का राज है l