Arslan Goni & Sussanne Khan Viral News, Hrithik Roshan wife affaris news with Arslan Goni. Arslan Goni ने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को लेकर कुछ कहा I
Hrithik Roshan बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जिन्हें हर कोई जानता है l Hrithik Roshan ने Bollywood कि काफी Movies में काम किया है जो Box-office पर सुपरहिट साबित हुई है l
- इन्होंने अपनी Acting के अंदाज से सभी का दिल जीता है l वैसे तो इनकी Professional Life काफी अच्छी है लेकिन अगर हम इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो कुछ वर्षों में इनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं l
- आए दिन Social Media Platform पर इनकी पत्नी सुजैन खान और इनके रिश्ते को लेकर कुछ खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं l
- हाल ही में ही Arslan Goni ने सुजैन खान को लेकर कुछ ऐसी बातें बोल दी है, जिस वजह से यह मामला सोशल मीडिया पर काफी गरमाया हुआ है l
- चलिए आपको बताते हैं कि सुजैन खान और Arslan Goni के बारे में क्या खबरें Viral हो रही है l
Hrithik Roshan ने वर्ष 2014 में सुजैन खान से ले लिया था तलाक
Sussanne Khan Divorce With Hrithik Roshan: Hrithik Roshan ने अपने बचपन कि दोस्त सुजैन खान के साथ शादी की थी l लेकिन शादी के लगभग 13 साल बाद वर्ष 2014 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था l
- इन दोनों के तलाक को लगभग 7 साल से भी अधिक का समय बीत चुका है l लेकिन इन दोनों के रिश्ते की एक खास बात अब भी दिखाई देती है l यह दोनों आज भी एक दूसरे के टच में हैं और कई बार दोनों को फैमिली के साथ एक साथ देखा जाता है l
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दोनों की आए दिन कई खबरें वायरल होती रहती हैं l आपको बता दें कि पेशे से सुजैन खान इंटीरियर डिज़ाइनर है और अपनी प्रोफेशनल लाइफ में यह काफी व्यस्त भी रहती हैं l
Also Read This- Katrina Kaif की Baby Bump फोटो हुई Social Media पर वायरल
सुजैन खान Arslan Goni के साथ है रिलेशन में
Arslan Goni In Relation With Sussanne Khan Latest News : सुजैन खान और Bollywood Actor Hrithik Roshan का तलाक हुए काफी समय बीत चुका है और दोनों ही अलग रह कर अपनी जिंदगी में खुश है l
- लेकिन काफी लंबे समय से Hrithik Roshan की पत्नी सुजैन खान का नाम Arslan Goni के साथ जोड़ा जा रहा है l ऐसा इसलिए है क्योंकि सुजैन खान को अक्सर Arslan Goni के साथ कई बार पार्टियों और फैमिली के साथ देखा जा चुका है l
- इसके अलावा Arslan Goni ने कुछ दिन पहले सुजैन खान की पोस्ट पर ( Arslan Goni Kiss Emoji On Sussanne Khan Post ) किस इमोजी भी बनाई थी l
- जिसके कारण सुजैन खान और Goni के रिश्ते की खबर खूब वायरल हो रही है l जिसके चलते हाल ही में ही अर्सलान गोनी ने सुजैन खान को लेकर कुछ बातें बोली है जो Social Media में काफी Viral हो रही है l
अर्सलान गोनी ने सुजैन खान के साथ अपने Relationship के बारे में किया खुलासा
Arslan Goni ने हाल ही में सोशल मीडिया के एक इंटरव्यू में सुजैन खान के साथ अपने Relationship को लेकर सारी बातें खोल दी है l
- जब Reporter ने यह पूछा कि क्या आप सुजैन खान के साथ रिलेशनशिप में है तो इसका जवाब देते हुए Goni ने कहा कि मैं इसका जवाब देना जरूरी नहीं समझता हूं l
- इन्होंने यह भी कहा कि लोग हमारे बारे में क्या बातें बना रहे हैं इसकी जानकारी मुझे है l लेकिन हम दोनों को लोगों द्वारा बनाई जा रही तरह-तरह की बातें से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है l
- हम दोनों ही अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं l जब रिपोर्टर ने Instagram Post पर Arslan से किस इमोजी के बारे में पूछा (Arslan Goni Reaction On Sussanne Khan Instagram Post) तो इन्होंने यह कहा कि जब कोई इंसान कोरोना से संक्रमित होगा, तो आप उसके लिए दुआ ही तो करेंगे और वही मैंने सुजैन खान को भी किया था l
Arslan Goni ने कहा लाइमलाइट से दूर रहना है पसंद
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को लेकर Arslan Goni ने यह भी कहा कि Social Media Platform पर जो भी खबरें फैलाई जा रही है उसका असर मेरी निजी जिंदगी पर भी पड़ रहा है l
- उन्होंने कहा कि सुजैन खान और मेरे बारे में जो बातें बनाई जा रही हैं उनके कारण मेरे दोस्त और रिश्तेदार भी मुझसे सुजैन खान को लेकर सवाल पूछते रहते हैं l
- लेकिन मैं सब के जवाब देना जरूरी नहीं समझता हूं l मैं हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता हूं l