Bank Auto Payment Mode से नहीं कट सकेंगे Bank account से पैसे,पेमेंट करने का भी बनाया नियम, Check Bank Rules Update 2022.
ग्राहक की मंजूरी के बिना नहीं कट सकेंगे बैंक खाते से पैसे, बहुत सी कम्पनियाँ ग्राहकों से ऑटो पेमेंट के माध्यम से पैसा वसूलती है, 5000 से ज्यादा के भुगतान पर कार्ड की जानकारी देनी होगी,थर्ड पार्टी को पेमेंट करने का भी बनाया गया है अलग नियम
हमारे देश में रोजाना एक नई टेक्नोलॉजी लांच होती है लेकिन कहीं ना कहीं यह टेक्नोलॉजी लोगों के लिए गलत भी साबित होती हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो आज के समय में टेक्नोलॉजी का भी दुरुपयोग करते हैं और दूसरे लोगों को ठग लेते हैं। इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि आजकल लोग आसानी से इंटरनेट के माध्यम से दूसरे लोगों के साथ ठगी कर लेते हैं।

इन्हीं सब चीजों को देखते हुए Reserve Bank of India के द्वारा एक नया सिस्टम लागू होने जा रहा है। इस नए सिस्टम के तहत Auto Payment के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के Credit Card या Debit Card से पैसे नहीं कट सकेंगे। New technology के चलते बहुत से लोग आजकल ऐसे करते हैं कि अगर उन्हें कोई भुगतान करना होता हैं, तो वह उसे Auto Payment पर लगा देते हैं और जब भुगतान की तारीख आती हैं, तो खुद ही उनके खाते से पैसे कट जाते हैं।

- बहुत से लोग अलग-अलग जगहों पर अपने Credit Card या Debit Card को save करके रखते हैं और जब उनकी किसी भी तरह के बिल के भुगतान की तिथि आती है तो Auto Payment की वजह से खुद ही उनके खाते से पैसे कट जाते हैं।
- इस चीज का फायदा बहुत से Cyber Crime करने वाले लोग भी उठा रहे हैं, इसीलिए आरबीआई के द्वारा अब नया सिस्टम लागू किया जाएगा l जिसके तहत किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते से उसकी मंजूरी के बिना पैसे नहीं काटे जाएंगे। इस सिस्टम के लागू करने से करोड़ों लोग धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
कंपनियां ऑटो पेमेंट के जरिए नहीं काट सकेंगी ग्राहकों के बैंक से पैसा
- आज के समय में अलग-अलग Mobile Application या Desktop Application आ गई है जिनके माध्यम से लोग Auto Payment का विकल्प चुन लेते हैं और जब पेमेंट की बारी आती है तो ग्राहक की मंजूरी के बिना ही उसके खाते से पैसे काट लिए जाते हैं। जैसे कि आजकल हम लोग Netflix, Amazon Prime जैसे अन्य OTT Platform भी इस्तेमाल करते हैं जिनमें वह Auto Payment का विकल्प चुन लेते हैं।
- इसके अतिरिक्त बहुत से व्यक्ति Paytm, Google Pay आदि का इस्तेमाल भी करते हैं जिस पर वह Auto Payment का विकल्प चुन लेते हैं और जब पानी का बिल , बिजली का बिल या मोबाइल का बिल आदि भरने की तारीख आती हैं तो खुद ही उनके बैंक खाते से पैसे काट लिए जाते हैं।
- इस फोटो पर मेंट के माध्यम से लोगों को फायदा तो होता है लेकिन बहुत से लोगों को नुकसान भी होता है। इसीलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा RBI Additional Authentication Rules लागू किया जाएगा, जिसके पश्चात कोई भी OTT Platform या Paytm, Google Pay जैसी fintech companies किसी भी ग्राहक का पैसा उसकी मंजूरी के बिना उसके खाते से नहीं काट पाएंगी।
- अब से पहले बहुत बार ऐसा होता था कि लोग अपने credit और Debit Card को Internet पर Save करके Auto Payment System लागू कर देते थे जिसकी वजह से हर महीने उनकी मंजूरी के बिना ही बैंक खाते से पैसा काट लिया जाता था। इसका फायदा cyber crime करने वाले व्यक्ति भी आसानी से उठाते थे और ग्राहकों का बैंक खाता खाली कर देते थे। मगर आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा अब बैंक में व्यक्तियों का पैसा पहले से भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
- Also Read this- Jevan Surksha Yojana 2022
5000 से ज्यादा भुगतान पर देनी होगी कार्ड से संबंधित जानकारी
- वैसे तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा RBI Additional Factor Authentication Rules 1 अक्टूबर 2021 से लागू कर दिया जाएगा उसके पश्चात Auto Payment नहीं हो सकेगी। अगर किसी व्यक्ति ने Electricity Bill, Phone Bill, Broadband आदि का बिल भरने के लिए Auto Payment का विकल्प चुना हुआ है तो वह रद्द हो जाएगा l अब से जब भी कोई भुगतान होगा, तो पहले ग्राहकों से इसकी अनुमति ली जाएगी उसके पश्चात ही पैसा काटा जाएगा।
- अगर किसी भी व्यक्ति की कोई पेमेंट ₹5000 से ज्यादा है तो उस व्यक्ति को अपने credit या Debit Card का CCV Numbet तथा अपने registered Mobile Number पर प्राप्त हुए OTP को डालना होगा l तभी ₹5000 से अधिक का लेन देन हो सकेगा।
कुछ चीजों पर लागू नहीं होगा आरबीआई का यह नया सिस्टम
बहुत सी Payment ऐसी हैं जिन पर आरबीआई का यह नया नियम लागू नहीं होगा। जैसे कि अगर किसी व्यक्ति ने Home Loan, Vehicle Loan या Personal Loan लिया हुआ है और उसके बैंक खाते से यह Loan Installment कटती है l तो इस प्रकार के भुगतान पर यह नया सिस्टम लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति किसी तरह की EMI या Mutual Fund में निवेश करते हैं तो उस प्रकार के भुगतान में भी आरबीआई का यह नया नियम लागू नहीं होगा
थर्ड पार्टी को पेमेंट करने का भी बनाया गया है अलग नियम
अगर किसी व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से Third Party Merchant Website पर Auto Payment का विकल्प चुना हुआ है तो RBI के द्वारा इसका भी एक अलग नियम बनाया गया हैं। इस नियम के तहत बैंक की तरफ से ग्राहक को पेमेंट कटने से 5 दिन पहले ही एक मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा और जब पेमेंट के भुगतान में 24 घंटे रह जाएंगे तो उस समय भी ग्राहक को फिर से सूचित किया जाएगा। इस Reminder में Payment की तारीख और राशि लिखी होगी, अगर ग्राहक इस पेमेंट का भुगतान नहीं करना चाहते, तो वह इस भुगतान को रोक सकते हैं यह उनके हाथ में होगा।