Bigg Boss Season 15 में उमर रियाज के निष्कासन पर भड़के KRK-सलमान खान को अहंकारी बोला

Big Boss Show  तो आप सभी देखते ही होंगे l हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग हैं जो Big Boss देखना पसंद तो नहीं करते मगर फिर भी अक्सर कुछ ना कुछ बातें सुनकर कमेंट करते ही रहते हैं। अब Bigg Boss Season 15 चल रहा है l

लोग इस Season को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं जितना कि पहले सीजन को कर रहे थे। Big Boss के घर में हर साल आते तो बहुत लोग हैं मगर कोई एक ही ऐसा होता है जो जीतकर वापस जाता है l

Big Boss Season में हर एक Weekend पर किसी ना किसी घर वाले को घर से बाहर जाना पड़ता है  l बीते Big Boss Weekend पर भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं। बीते वीकेंड पर Bigg Boss Season 15 से उमर रियाज को घर से बेघर कर दिया गया है l

Salman VS KRK -Bigg Boss Season 15 News
Salman VS KRK -Bigg Boss Season 15 News

जिसके पश्चात Umar Riaz के Fans ने यह कहा है कि इनके साथ बहुत ही नाइंसाफी हुई है। साथ ही बहुत से फैंस ने तो Show Maker को भी खरी खोटी सुनाई हैं। Bigg Boss Season 15 को लेकर Kamal R Khan ने भी Salman Khan को निशाना साधते हुए Twitter पर Tweet किया हैं।

Big Boss के घर में मारपीट करने की वजह से Big Boss House  से बाहर निकाला Umar Riaz को

  • Bigg Boss Season 15 से बीते वीकेंड ही उमर रियाज को निकाल दिया गया है। उमर रियाज को बिग बॉस के घर से इसीलिए निकाला गया हैं कि उन पर घर में मारपीट करने का आरोप हैं। इस बात का तो आपको पता ही होगा कि बिग बॉस के घर में यह नियम है कि , कोई भी घर का सदस्य किसी दूसरे सदस्य से मारपीट नहीं कर सकता।
  • Big Boss Contestantउमर रियाज पर हाथापाई करने का आरोप था इसी के चलते सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। Umar Riaz के घर से बाहर जाते ही उनके fans ने Show Makers को भी खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी हैं।
  • बिग बॉस के घर में अक्सर लड़ाइयां तो होती ही रहती हैं लेकिन कुछ लड़ाइयां ऐसी होती हैं जिनके परिणाम बहुत से लोगों को भुगतने पड़ते हैं। जैसे कि Bigg Boss Contestant Umar Riaz के साथ भी हुआ है।

Salman Khan को निशाना साधते हुए अहंकार में अंधा बताया कमाल आर खान ने

  • कमाल आर खान ने उमर रियाज के घर से बाहर जाने पर नाराज होकर यह कहा है कि , वैसे तो मैं Big Boss Show नहीं देखता मगर मैंने सुना है कि उमर रियाज के साथ बिग बॉस के Show में नाइंसाफी हुई हैं।
  • कमाल आर खान ने कहा कि मैं तो पहले से ही कहता हूं कि ” यह आदमी गलत है इसे आउटसाइडर से काफी ज्यादा नफरत है क्योंकि यह व्यक्ति अहंकार में अंधा हो चुका है“।
  • वैसे तो Kamal R Khan ने सलमान खान का नाम नहीं लिया है लेकिन इस बात को सभी जानते हैं कि उन्होंने Twitter पर Tweet करते हुए केवल सलमान खान को ही निशाना साधते हुए यह लिखा है कि , वह अहंकार में अंधा हो चुका है इसीलिए उसे आउटसाइडर बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।

सलमान खान की फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही , उनके पीछे पड़ जाते हैं Kamal R Khan

  • जब भी सलमान खान की किसी भी फिल्म की Announcement होती है या फिर कोई नई Movie रिलीज होती हैं , तो उस फिल्म के आते ही कमाल आर खान सलमान खान के पीछे पड़ जाते हैं और ट्विटर पर लगातार उन्हें निशाना साधते हुए कई तरह के ट्वीट करने लगते हैं।
  • वैसे तो Kamal R Khan ट्विटर पर कभी भी सलमान खान का नाम नहीं लेते मगर इस बात को सभी जानते हैं कि वह केवल सलमान खान को ही target करते हैं ।
  • वैसे तो अब की बार कमाल आर खान के ट्वीट करने पर सलमान खान के बहुत से फैंस उन्हें काफी बुरा भला भी कह रहे हैं। लेकिन Kamal R Khan नें सलमान खान को निशाना साधते हुए Tweet करके सही कहा है या गलत , तो इसका फैसला तो fans खुद ही कर लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top