34 इंच की दुल्हन की शादी,बिन बुलाए पहुंचे हजारों लोग

सोशल मीडिया पर दुल्हन-दूल्हा की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, चलिए जानते हैं इस शादी की ख़ास बात क्या हैं I

वैसे तो यह सब जानते हैं कि आजकल शादी विवाह के बहुत से वीडियो वायरल होते हैं, जो काफी दिलचस्प लगते हैं l लेकिन कई बार शादी विवाह के ऐसे भी वीडियो वायरल हो जाते हैं ,जिन्हें देखकर सब लोग हैरान हो जाते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी ऐसी भी शादी की वीडियो देखी है, जिसमें बिन बुलाए हजारों लोग शामिल हो जाते हैं l जी हां दोस्तों हम आपको एक ऐसे ही शादी के बारे में बताने वाले हैं, जिस शादी(Marriage) में बिन बुलाए बहुत से मेहमान शामिल हो गए। तो चलिए जानते हैं आगे के आर्टिकल में इस अनोखी शादी के बारे में विस्तार से।

viral Short Duhla duhlan

36 इंच के दूल्हे को मिली 34 इंच की दुल्हन

दोस्तों कहते हैं कि जोड़ियां आसमान में बनती है और धरती पर मिलती है l ऐसे ही बिहार के भागलपुर में एक ऐसी जोड़ी ने हर किसी व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है l ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों कपल की जोड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है।

दूल्हे की हाइट 36 इंच है और दुल्हन 34 इंच l इसीलिए इनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। बता दें कि दुल्हन का नाम ममता है और दूल्हे का नाम मुन्ना भारती है l दुल्हन की उम्र 24 साल है और दूल्हा 26 वर्ष का है l इतना ही नहीं यह दोनों कपल भागलपुर जिले के ही रहने वाले हैं।

Read This- Urfi Javed ने रस्सी से बनाई ड्रेस, यूजर्स बोले सब कुछ दिख रहा है

डीजे पर बजा गाना रब ने बना दी जोड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शादी अनोखी इसलिए थी क्योंकि इस शादी में हजारों लोग बिन बुलाए पहुंच गए थे और सभी लोगों ने दूल्हा दुल्हन को शादी की शुभकामनाएं भी दी।

इतना ही नहीं कई लोगों ने इन कपल की फोटो भी ली l बता दें कि जब डीजे पर रब ने बना दी जोड़ी गाना चला, तो लोगों ने जमकर डांस किया l वरमाला पहनाने का समय जब हुआ, तो लोगों का स्टेज पर आना ऐसे शुरू हुआ कि लोग रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इसलिए पूरे इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top