5 Bollywood Star मुंह काला करते हुए पकड़े गए थे रंगे हाथ l

Bollywood के कई Actor, Actress ने किया Bollywood में नाम ख़राब, Sanjay Dutt, Raj Kundra समेत शमिल है Bollywood की फेमस हस्तिया I

यह तो सब जानते हैं की बॉलीवुड में ऐसे कई सुपरस्टार है, जो अपनी एक्टिंग से काफी लोकप्रिय है। कई तो ऐसे भी सुपरस्टार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को काफी हिट फिल्में भी दी है और अपना नाम ऊंचा किया है। बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जो कि दूर से देखने पर काफी चकाचौंध वाली लगती है l

हर कोई व्यक्ति इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहता है l आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि हर चमकती हुई चीज जरूरी नहीं कि सोना हो l यही कहावत बॉलीवुड पर भी लागू होती है l

बॉलीवुड भी अपने सीने में ऐसी कई राज दबा कर बैठा हुआ है जिसका अभी तक किसी को पता नहीं है। तो चलिए जानते हैं आगे के आर्टिकल में उन सुपरस्टार के बारे में जिन्होंने किया Bollywood का नाम खराब।

Shweta Basu Prasad- श्वेता बसु प्रसाद 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्वेता बसु प्रसाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। लेकिन प्रोस्टिट्यूशन के चलते श्वेता बसु प्रसाद एक बार जेल जा चुकी है l 2017 में श्वेता बसु प्रसाद होटल के रूम में रंगे हाथों पकड़ी गई थी,जिसकी वजह से Shweta basu prasad को जेल जाना पड़ा। वहीं इस मामले के बाद श्वेता बसु प्रसाद को सुधार गृह भेज दिया गया।

Sanjay Dutt- संजय दत्त

  • संजय दत्त को तो आज के समय में सभी लोग जानते हैं l ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा जो संजय दत्त को नहीं जानता होगा l Sanjay Dutt बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार एक्टर है l इन्होंने बॉलीवुड को काफी हिट फिल्में भी दी है,जिसकी वजह से आज के समय में उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है।
  • लेकिन संजय दत्त भी कुछ ऐसे कारनामों में फंसे हुए हैं,जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। 1993 में संजय दत्त की दोस्ती अंडरवर्ल्ड(Sanjay Dutt with Don) लोगों से हुई l जिसकी वजह से संजय दत्त को जेल की हवा खानी पड़ी।

Raj Kundra – राज कुंद्रा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी जेल जा चुके हैं l हैरानी की बात यह है कि यह बात ज्यादा पुरानी नहीं हैl राज कुंद्रा 2021 में जेल गए थे, जिसकी वजह से इनकी काफी बेजती भी हुई थी।

Raj Kundra पर काफी ज्यादा गंभीर आरोप लगाए गए थे कि यह ऑनलाइन अश्लील वीडियो(Video) बनवाने और शेयरिंग जैसा बिजनेस करते हैं l इनकी एक मोबाइल Application भी लांच होने वाली थी, जिसे ऐसे ही अश्लील कामों को करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था l

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर पुरानी फिल्म में अधिकतर विलेन की भूमिका में आपको नजर आए होंगे l इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी हिट फिल्में दी है l कुछ फिल्म में इन्होंने विलेन के किरदार से अपने फैंस का दिल जीता है और कई फिल्मों में इन्होंने कॉमेडी के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाई है l

  • Tejasswi Prakash बिना Bra के ही पहुंच गई पार्टी में – Click here
  • Akshay Kumar love affair with bollywood actress – Click here

लेकिन Shakti Kapoor की इज्जत भी मिट्टी में मिल चुकी है l 2005 में एक टीवी रिपोर्टर ने शक्ति कपूर को कुछ गलत बात कह दी थी, वही शक्ति कपूर ने काम देने के बदले उस रिपोर्टर को कंप्रोमाइज करने को कहा था l जिसकी वजह से शक्ति कपूर को तरह-तरह की बातें सुननी पड़ी थी l

मंदाकिनी

मंदाकिनी एक्ट्रेस को तो सभी जानते हैं और इनकी एक फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई काफी सुपरहिट हुई थी, जिसमें मंदाकिनी को काफी बदनामी झेलनी पड़ी।

ऐसा इसलिए क्योंकि दाऊद इब्राहिम के साथ इनकी कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें देखा गया कि मंदाकिनी दाऊद इब्राहिम को डेट कर रही थी। कुछ समय तक मंदाकिनी को लोगों की बातें भी सुननी पड़ी थी लेकिन बाद में सब सही हो गया था l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top