BSF Water Wing Recruitment 2022 के अंतर्गत, 200 से अधिक पदों पर निकाली गई भर्ती

BSF Water Wing Recruitment 2022 Notification Released, In This Article check the BSF Water Wing Recruitment 2022 application last date, application fee, BSF Water Wing Bharti 2022 Application Fee, Eligibility, and application process Here. Interested Candidates Can apply before the last date of the BSF Bharti 2022 application last date.

हाल ही में BSF के द्वारा Water Wing में 200 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार BSF में भर्ती होना चाहते हैं, तो उनके पास यह सुनहरा अवसर हैं। इसके माध्यम से उन्हें आसानी से BSF में नौकरी मिल सकती हैं। आगे हम आपको BSF Water Wing Recruitment 2022 से संबंधित योग्यता, आयु सीमा व आवेदन शुल्क की संपूर्ण जानकारी देते हैं।

BSF Water Wing Recruitment 2022

BSF Water Wing Recruitment 2022 Application Date

बीएसएफ के द्वारा इस भर्ती के तहत आवेदन की प्रक्रिया 23 मई 2022 से शुरू कर दी गई है। सभी योग्य उम्मीदवार BSF Water Wing Recruitment 2022 के तहत 28 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Post Details of BSF Water Wing Recruitment 2022

Post NameNo. of Posts
SI ( Master )08
SI ( Engine Driver )06
SI ( Workshop )02
HC ( Master )52
HC ( Engine Driver )64
HC ( Workshop )19
Constable ( Crew )130
Total Posts281 Posts

Eligibility For BSF Water Wing Recruitment 2022 In Hindi

BSF Recruitment 2022 के तहत अलग-अलग पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई हैं। बता दें कि 10वीं, 12वीं, ITI Engineering में Diploma / Graduation आदि सभी योग्यता धारी BSF Water Wing Recruitment 2022 के तहत आवेदन कर सकेंगे।

Age Limit For BSF Water Wing Recruitment 2022 In Hindi

इस भर्ती के तहत 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी इसके लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Application Fee For BSF Water Wing Recruitment 2022 In Hindi

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS ( Group B )200 रुपए
OBC / General / EWS ( Group C )100 रुपए
ST / SC / BSF Employ / ESMनिशुल्क

Selection Process of BSF Water Wing Recruitment 2022 

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के आधार पर किया जाएगा जैसे –

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Physical Efficiency and Measurement Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Application Process of BSF Water Wing Recruitment 2022 In Hindi

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले BSF की Official Website पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आपको Recruitment Section में इस भर्ती का लिंक मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आप Registration करके आसानी से Application Form भरकर आवेदन कर सकते हैं।
  • याद रहे कि आपको सभी जरूरी Document Upload करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना है और फिर Submit करके अपनी एप्लीकेशन का प्रिंट आउट ले लेना है।
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
For More Government Job Update Join Telegram Quiz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top