आपने वैसे तो कई सारी बीमारियों के बारे में सुना होगा, जो कई लोगों में पाई जाती है l लेकिन क्या आपने कभी ऐसी समस्या के बारे में सुना है, जिसे सुनकर एकदम से व्यक्ति को झटका लग जाए l कई बार ऐसा होता है की हम सेहत से संबंधित मामले को हल्के में ले लेते हैं,लेकिन कई बार मामले बहुत ही गंभीर हो जाते हैं l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को काफी समय से सांस लेने में दिक्कत थी l लेकिन उसने इस समस्या को हमेशा बहुत ही हल्के में लिया l जब वह व्यक्ति डॉक्टर के पास गया, तो जांच करने के बाद डॉक्टर से उसे एक ऐसी चीज के बारे में पता चला जिसे सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए l चलिए जानते हैं कि वह व्यक्ति कौन था और उसे ऐसी कौन सी बीमारी के बारे में जानकारी मिली जिसे सुनकर सब दंग रह गए l
Also Read This – जीजा भाग गया साले की पत्नी को लेकर
डॉक्टर ने शुरू की जांच
आपको बता दें कि 38 साल के युवक को कई सालों से सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी और जब यह माउंट सिनाई नाम के एक क्लीनिक में अपनी जांच कराने गया तो वहां उसे एक ऐसी सच्चाई के बारे में पता चला l सच्चाई जानने के बाद मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई l डॉक्टर ने उस पुरुष की राइनोस्कोपी की l
राइनोस्कोपी एक प्रक्रिया है जिसमें मरीज के नाक की जांच की जाती है l मरीज के नाक में एक ट्यूब डाली जाती है जिसमें कैमरा लगाया जाता है l ऐसा इसलिए किया जाता है कि डॉक्टर को यह पता चल सके कि नाक से सांस लेने में दिक्कत क्यों हो रही है l जांच करने के बाद डॉक्टर को यह पता चला कि व्यक्ति के नाक के पिछले हिस्से में एक दांत उग गया है जो पुरुष के नाक के पीछे एक हड्डी की तरह दिखाई दे रहा है l
14 मिलीमीटर के साइज का था दांत
इस व्यक्ति के नाक के पीछे से डॉक्टरों ने जो दांत निकाला उस दांत का साइज 14 मिलीमीटर था l डॉक्टर ने बिना किसी दिक्कत के बड़े आसानी से इस दांत को निकाल दिया l दांत को हटाने के बाद उस पुरुष को फिर से जांच के लिए बुलाया गया l लेकिन उसके बाद पुरुष में सभी चीजें सामान्य थी और इसके साथ-साथ उस पुरुष को सांस लेने में भी पहले की तरह कोई दिक्कत नहीं हो रही थी l
एक्सपर्ट का कहना है, यह बीमारी है काफी गंभीर
ऑस्ट्रेलियाई ऑर्थोडॉन्टिस डॉ. पीटर मैकमोहन ने कहा कि एक्टोपिक दांत कोई असामान्य नहीं है l यह बहुत ही गंभीर समस्या है l यह दांत गमलाइन में जगह ना मिलने पर मुंह के किसी भी हिस्से में उग सकता है l बहुत से व्यक्ति को यह समस्या जेनेटिक भी हो जाती है l डॉक्टर का कहना है कि हमारे पास और भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों में इनके कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देते हैं l लेकिन स्कैन करने के बाद गलत जगह दांत उगने के बारे में हमें पता चलता है l