घर में है चीटियां,तो हो जाए सावधान, मुसीबत आने का देती है संकेत, चिट्टियां दो प्रकार की होती है, चलिए जानते है, चीटियो के बारे में पूरी जानकारी
यह तो सब जानते हैं कि गर्मियों के दिनों में हर घर में चीटियो का निकलना बहुत ही आम बात है जिसे लोग बहुत ही छोटी समस्या मानते हैं। लेकिन यह जानकारी बहुत कम लोगों को है कि चिट्टियां दो प्रकार की होती है l एक तो शुभ मानी जाती है और एक अशुभ मानी जाती है।
बता दें कि अगर घर में लाल रंग की चिट्टियां होती है तो वह अशुभ मानी जाती है l अगर घर में काले रंग चिट्टियां आती है, तो वह शुभ मानी जाती है, तो चलिए जानते है आगे आर्टिकल में इन चीटियों के बारे में विस्तार से।

काली चीटियों का निकलना
यदि आपके घर में काली चीटियां आती है, तो ऐसा कहा जाता है कि यह आपके जीवन में सुख समृद्धि लाने का संकेत लाती हैं और वही काली चीटियों का निकलना घर में लाभ का संकेत भी देती है।
घर में लाल चीटियों का निकलना
आपने अक्सर देखा होगा कहीं घरों में लाल रंग की चिड़िया निकलती है। तो आपको सावधान रहना होगा l क्योंकि लाल रंग की चीटियों का घर में दिखना शुभ नहीं माना जाता है।
यह लाल चीटियां घर में धन में हानि, विवाद होने या फिर किसी मुसीबत आने का संकेत देती है l इसलिए लाल चीटियां शुभ नहीं मानी जाती है।
अगर चीटियां अंडा लेकर निकल रही हो
यदि चीटियां अपने मुंह में अंडा लेकर निकल रही होती है और ऐसे में कोई व्यक्ति इन चीटियों को देख ले, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
चावल के बर्तन में चींटी हो जाना
जैसे कई बार चीनी के बर्तन में चीटियां हो जाती है l वैसे ही यदि कभी चावल के बर्तन में चीटियां होती है, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। क्योंकि यह चिटियां आपकी आर्थिक स्थिति में और सकारात्मक उर्जा में बदलाव आने का संकेत देती है।
चीटियों का भूखा रहना
ऐसा कहा जाता है कि यदि आपके घर में चीटियां भूखी रहती है, तो यह बहुत ही गलत माना जाता है। इसलिए आपको जब भी अपने घर में कहीं चीटियां दिखेंगी, तो आप आटा या फिर शक्कर चीटियों को जरूर डाले l ऐसा करने से चीटियां आपको दुआ देती है।
काली चीटियों की आने की दिशा
- इस बात का आपको खास ध्यान रखना चाहिए की आप जब भी काली चीटियों को देखते हैं, तो आपको यह देखना बहुत जरूरी है कि इन चीटियों की दिशा किस तरफ है l
- बता दें कि यदि चीटियां उत्तर दिशा की तरफ से आती हुई दिखे, तो यह किसी शुभ खबर का संकेत देती है।
- अगर चिट्टियां दक्षिण दिशा से आती हुई दिखती है, तो यह धन मिलने का संकेत देती है।
- वहीं अगर पश्चिमी दिशा से काली चीटियों को आता हुआ दिखाई दे, तो यह किसी यात्रा में जाने का संकेत देती है l
- यदि कोई चीटियां पूर्व दिशा की ओर से आती हुई दिखती है, तो यह सकारात्मक सूचना मिलने का इशारा देती है।