शौक पूरा करने के लिए Courtney Tillia बनी स्कूल टीचर से एडल्ट स्टार- ऐसी फोटो डालती है Instagram पर

Courtney Tillia: वैसे तो बचपन से ही हर व्यक्ति अपना लक्ष्य निर्धारित करता है और बड़ा होकर उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत भी करते है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने लक्ष्य से भटक कर अच्छा कार्य तो कर रहे होते हैं परंतु वह उससे बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं होते।

Courtney Tillia Instagram Photos 10
Courtney Tillia Instagram Photos 10

इस प्रकार के व्यक्तियों को काफी समय के पश्चात इस बात का पता चलता है कि वह जो बनना चाहते हैं वह नहीं बन पाई। कुछ ऐसा ही एक स्पेशल एजुकेशन टीचर कर्टनी टिलिया के साथ भी हुआ है। यह एक स्पेशल एजुकेशन टीचर थी मगर यह काम उन्हें अच्छा नहीं लगा जिसके बाद वह एडल्ट स्टार बन गई।

Courtney Tillia Instagram Photos 11
Courtney Tillia Instagram Photos 11

कर्टनी टिलिया थी अमेरिका में शिक्षिका

  • कर्टनी टिलिया अमेरिका में एक शिक्षिका के रूप में काम कर रही थी परंतु उन्हें इस काम में बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा था l जिसके बाद इन्होंने अपने पति की सलाह मानी और उनके बताए रास्ते पर निकल पड़ी।
  • पति की सलाह मानने के बाद कर्टनी टिलिया के पास पैसा तो बहुत था लेकिन वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता। क्योंकि इन्हें आज भी अपने बच्चों से अपनी हकीकत छुपा कर रखनी पड़ रही हैं।
Courtney Tillia Instagram Photos 5
Courtney Tillia Instagram Photos 5

 Courtney Tillia शुरू से ही बनना चाहती थी मॉडल

  • अमेरिका की रहने वाली कर्टनी टिलिया शुरू से ही एक मॉडल बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीचर के रूप में की थी।
  • इसके बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी को छोड़ दिया और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए Adult Site Only Fans पर अपनी फोटो तथा वीडियोस को डालना शुरू कर दिया।

स्कूल में पढ़ाते हुए ही कर दी थी फिटनेस मॉडलिंग की शुरुआत

  • कर्टनी टिलिया ने Inside Only Fans पर पोस्ट डालते हुए यह बताया फिटनेस मॉडलिंग की शुरुआत नें उनके पति को भी अजीब स्थिति में ला दिया था।
  • जब वह स्कूल में पढ़ा रही थी तो उसी समय उन्होंने फिटनेस मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। जब इस बारे में उनके स्कूल को पता चला तो उन्हें अपने पेज को प्राइवेट रखने के लिए कहा गया था l

पति और अन्य महिलाओं के साथ मिलकर बनाती है एडल्ट कंटेंट

  • Adult Site Only Fans पर अपनी फोटो और videos साझा करने के उन्हें फैंस के द्वारा पैसे दिए जाते थे। इस काम में कर्टनी टिलिया के पति भी उनका पूरा साथ देते थे l
  • कर्टनी टिलिया तो यह कहती है कि , वह अपने पति तथा अन्य महिलाओं के साथ एडल्ट कंटेंट बनाने का भी कार्य करती है और उसे ऑनलाइन पोस्ट भी करती हैं।
Courtney Tillia Instagram Photos 5
Courtney Tillia Instagram Photos 5

स्कूल की नौकरी छोड़ने के बाद अब कमा रही हैं महीने के कई हजार डॉलर

  • कर्टनी टिलिया ने बताया कि स्कूल छोड़ने के बाद भी इन्होंने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा।
  • इसके पश्चात कर्टनी टिलिया ने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करना शुरू कर दिया ताकि वह अपने फैंस बना सकें l
  • वह अब आसानी से एडल्ट कंटेंट बनाकर हर महीने 50 हजार डॉलर से 1 लाख डॉलर तक कमाती है।  एक बार तो इन्होंने 1 महीने में10 लाख डॉलर भी कमाए थे।

Courtney Tillia Instagram Photos 4

टीचर से एडल्ट प्रोफेशन में आने के कारण सामना करना पड़ा है काफी मुश्किलों का

  • कर्टनी टिलिया नें टीचर की नौकरी छोड़कर जब एडल्ट प्रोफेशन में आने का फैसला किया , तो वह एडल्ट प्रोफेशन में आ तो गई और आज के समय में वह एक मशहूर स्टार भी हैं।
  • कर्टनी टिलिया के लिए यहां तक पहुंचने का सफर इतना भी आसान नहीं था। इन्होंने अपनी कहानी भी शेयर की हैं , क्योंकि इन्हें और इनके पति को ऐसा करने की वजह से काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा हैं।
Courtney Tillia Instagram Photos 6
Courtney Tillia Instagram Photos 6

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top