CSIR Recruitment 2022 Notification Check Here ,68 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, पात्रता, आवेदन शुल्क व CSIR Bharti 2022 Application Date Check Here.
जो भी उम्मीदवार सीएसआईआर केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान के द्वारा निकाली जाने वाली भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है l क्योंकि हाल ही में ही सीएसआईआर के द्वारा लगभग 68 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l
जो भी उम्मीदवार आईटीआई पास है, उनके लिए इस भर्ती में आवेदन का सुनहरा अवसर है l चलिए जान लेते हैं कि CSIR CLRI Recruitment 2022 Application Last Date, Eligibility और इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी क्या है l

Also apply- Indian Airforce Recruitment 2022, apply from afcat.cdac.in/AFCAT/
CSIR CLRI Recruitment 2022 Total Post
- सीएसआईआर केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान के द्वारा CSIR Bharti 2022 के अंतर्गत कुल 68 पदों पर भर्ती निकाली गई है l इस भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, टेक्निशियन ग्रेड 2 और टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पद शामिल है l चलिए जान लेते हैं कि किस पोस्ट के लिए कितने पद निर्धारित किए गए हैं l
Post Name | No. Of Posts |
Junior Hindi Translator | 01 |
Technician Gr. II | 55 |
Technical Assistant Gr. III | 12 |
Total | 68 Posts |
CSIR CLRI Recruitment 2022 Eligibility
Junior Hindi Translator –
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से Translation Degree / Diploma होना चाहिए।
Technical Assistant
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से Sc Degree / Diploma कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है।
Technician
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55% अंकों के साथ ITI Degree होनी जरूरी हैं।
- इसके अतिरिक्त 2 से 3 साल का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य हैं l
Application Date For CSIR bharti 2022
Application Last Date | 20 June 2022 |
Age Limit
Post Name | Age Limit Post Wise |
Junior Hindi Translator | 30 Year |
Technician Gr. II | 28 Year |
Technical Assistant Gr. III | 28 Year |
Application Fee For CSIR CLRI Recruitment 2022
Category | Application Fee |
General / OBC | 100 |
SC / ST / PWD / ESM / Female / CSIR Employee | 0 |
Application Process Of CSIR CLRI Recruitment 2022
सबसे पहले उम्मीदवार को सीएसआईआर भर्ती का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना है, उसी के बाद ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है l
- आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो होम पेज खुल जाएगा l
- होम पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे उनमें से आपको इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना है l
- इस प्रकार आपके सामने एक नया पेज जो कि आवेदन फॉर्म होगा वह खुल जाएगा l
- जिसमें आपको पूछी गई सही जानकारी भरनी होगी l
- यदि दस्तावेज भी मांगे गए हैं, तो स्कैन करके दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है l
- अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है l
- इस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
Official website | click here |