एक आदमी ने किया अपनी पत्नी और बेटे का कत्ल दिल दहलाने वाला case, दिल्ली का है मामला, चलिए जानते है की पूरा मामला क्या था I
वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई खबर वायरल होती ही रहती है जो काफी दिलचस्प होती है l लेकिन हाल ही में दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं । बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने पत्नी और बेटे के साथ बहुत ही बड़ा कांड किया और कांड करके घर से फरार हो गया। चलिए आगे के आर्टिकल में उस शख्स के बारे में विस्तार जानते हैं कि उसने अपने परिवार वालों के साथ ऐसा क्यों किया।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली गीता कॉलोनी से ब्लॉक में 12/47 रहने वाले आरोपी सचिन ने अपने बेटे और पत्नी की हत्या की। आप यह जानकर हैरान होंगे कि क्या कोई ऐसा भी बाप होता है या फिर कोई ऐसा भी पति होता है जो अपने ही परिवार वालों को मार डाले l
दोस्तों दिल्ली के गीता कॉलोनी से यह खबर आई है l ऐसा कहा जा रहा है कि इस आरोपी ने अपनी पत्नी और 15 साल के बेटे को जहर देकर मार दिया l फिर उसके बाद खुद घर से फरार हो गया। लेकिन घर से फरार होने के बाद वह खुदखुशी करना चाहता था l इससे पहले कि वह खुदकुशी कर पाता पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा बेड पर कंचन की लाश है जिसकी उम्र 35 साल बताई गई। जबकि उनके बेटे की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी l जब लाश को पुलिस अफसरों ने देखा तो उन्होंने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l जिससे यह पता चला कि पहले शख्स ने इन दोनों को जहर दिया फिर तकिए से दम घुट कर दोनों का कत्ल कर दिया।
यह भी बताया जा रहा है कि पत्नी और बेटे का कत्ल करने से पहले सचिन ने अपने किसी रिश्तेदार को मैसेज किया l उसने लिखा यह सब अपनी मर्जी से किया है, मेरा दिमाग खराब हो गया है।
पुलिस ने की सचिन से पूछताछ
जब सचिन को गिरफ्तार किया गया, तो उसके बाद पुलिस ने सचिन से पूछताछ की l पुलिस यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कत्ल किन हालात में हुआ l पुलिस को सचिन ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी और बेटे का कत्ल आर्थिक तंगी की वजह से किया।
जिसमें पुलिस सचिन से यह भी पूछ रही है कि उसने किन-किन लोगों से कर्ज लिया था और तुम कोई कहानी तो नहीं बना रहे हो l कहीं ऐसा तो नहीं है कि कत्ल करने की कोई दूसरी वजह है,जो तुम नहीं बता रहे हो। लेकिन सचिन का यही कहना है कि मैंने आर्थिक तंगी की वजह से ही यह कत्ल किया और इसी वजह से में खुद भी खुदकुशी करना चाहता था।