हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को और डिजिटल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि डिजिटलीकरण के माध्यम से हमारे देश के साथ -साथ देश के युवा भी तरक्की कर सकें। इसी को देखते हुए मोदी सरकार के द्वारा ही डिजिटल इंडिया मिशन के तहत डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत की गई हैं। इस योजना के अंतर्गत Internship करने वाले छात्रों को 10,000 रुपए का मासिक Stipend भी दिया जाएगा। आगे हम आपको Digital India Internship Scheme 2022 In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
What Is Digital India Internship Scheme 2022 In Hindi ?
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2022 का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा। इस Internship के दौरान छात्रों को साइबर सुरक्षा , डिजिटल भुगतान , डिजिटल गवर्नेंस के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी। डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक Online Portal Launch कर दिया गया हैं जिसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा किया गया था। जो भी छात्र तकनीकी से संबंधित पढ़ाई कर रहे हैं , तो वह इस योजना के माध्यम से इंटर्नशिप करके अपनी योग्यताओं में काफी ज्यादा सुधार कर सकते हैं l साथ ही उन्हें कार्य अनुभव भी प्राप्त होगा।
Eligibility Of Digital India Internship 2022 In Hindi ?
डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2022 के तहत विभिन्न कोर्सेज कर रहे छात्र इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं जैसे –
• BE / B.TECH / M.TECH / ME / Computer Science / IT / Electronics & Communication
• Msc
• MCA / DOEACC ‘B’ Level
• BA ( Economics )
• B.COM / M.COM
• MBA ( International Business / Finance )
• जो भी छात्र इन सभी डिग्री के अंतिम सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं या फिर डिग्री कर चुके हैं , तो वह Digital India Internship Yojana 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं।
• Internship लेने के लिए छात्रों के कम से कम 60% अंक होने बहुत ही आवश्यक हैं।
also read this- E Sharm Card की नई स्कीम हैं फायदेमंद , मजदूर को मिलेगी 3000 रुपए की पेंशन
Time Duration Of Digital India Internship Scheme In Hindi ?
• यह इंटर्नशिप 1 साल में दो बार करने का अवसर दिया जाता है। गर्मियों में तो आप इस Internship को मई-जून के महीने में कर सकते हैं तथा सर्दियों के मौसम में आप इस इंटर्नशिप को दिसंबर-जनवरी के महीने में प्राप्त कर सकते हैं।
• इस इंटर्नशिप की अवधि कम से कम 2 वर्ष होती है l यदि Internship के दौरान किसी छात्र को विषय समझने में ज्यादा समय लग रहा हैं , तो वह इस इंटर्नशिप को 1 महीने के लिए बड़वा भी सकते हैं।
• डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना के तहत छात्रों का चयन कैसे किया जाएगा l
• डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप योजना 2022 के तहत छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। यह Interview व्यक्तिगत या फिर ऑनलाइन भी हो सकता हैं।
• जो भी छात्र चयनित होंगे तो उनकी सूची विभाग की Official वेबसाइट पर दिखाई जाएगी।
• जब छात्र अपनी Internship पर समाप्त कर लेंगे , तो उनके लिए प्रमाण पत्र मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा जारी किए जाएंगे।
How To Apply Under Digital India Internship Yojana 2022 In Hindi ?
• जो भी छात्र Internship के लिए आवेदन देना चाहते हैं , तो उन्हें सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की Official Website पर जाना होगा।
• Home Page पर ही आपको Apply For Internship के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर Click करना हैं।
• अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यहां पर आपको Menu के विकल्प के अंदर ही Register Yourself का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
• अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा l इसमें आपको सभी जरूरी जानकारियां भरकर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं।
• अब आपको अपने Registered Mobile Number पर LogIN ID व Password प्राप्त होगा, आपको इसकी सहायता से LogIN करना हैं।
• अब आप आसानी से डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप स्कीम 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं।