फ़िल्मी सितारों ने ऐसे काम किये जिनके बारे में लोग काम ही सोचते है – तीसरे नंबर वाले का मुकाबला नहीं

फ़िल्मी सितारों में कई ऐसे जोड़े है जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश लिया।इसके बाद उनका एक ही ख्वाब होता है। कि वे जल्द से जल्द माता-पिता बने। लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिनको ये सुख नहीं मिल पाया और उन्होंने इसके अभाव में ही अपना जीवन गुजार दिया। वहीं कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं जो प्रजनन क्षमता की कमी के कारण उन्होंने बच्चों को गोद लेने का फैसला ही उचित समझा, तो चलिए जानते हैं। बॉलीवुड के उन कपल के बारे में जिन्होंने बच्चों को गोद लेकर माता-पिता बनने का सुख पाया है।

मंदिरा बेदी

छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक का सफर करने वाली अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने अभी हाल में ही 6 साल की बच्ची को Adopt किया है और इसका नाम तारा रखा है। मंदिरा का वीर कौशल नाम का एक बेटा भी है और इन्होंने एक बेटी को भी गोद ले लिया।इस तरीके से इनका परिवार कंप्लीट हो गया और इनका जीवन बेहद खुश हाल है।

सनी लियोन:

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अदाओं से जलवा बिखेरने वाली सनी लियोन नहीं जानता।बॉलीवुड के स्टार होने के साथ-साथ इन्होंने और भी कई ऐसे नेक काम किए हैं।जिसकी वजह से ये हमेशा सुर्खियों में रहती है।अभिनेत्री सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने भी एक बच्ची को Adopt किया है 

नीला कोठारी और समीर सोनी:

नीला कोठारी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता समीर सोनी की पत्नी है और उन्होंने 2014 में अहाना नाम की एक बच्ची को Adopt किया है। बच्ची को Adopt करने के बाद दोनों कपल बेहद खुश हैं।

कुणाल कोहली और रवीना:

बॉलीवुड में एक्टर से लेकर जाने-माने डायरेक्टर  कुणाल कोहली और उनकी पत्नी रवीना ने भी राधा नाम के एक बच्ची को Adopt किया है। इनकी शादी को 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन बच्चे की कमी को पूरा करने के लिए इन्होंने Adoption का फैसला किया और आज वे इस फैसले से बेहद खुश हैं।

प्रीति जिंटा:

फिल्म दुनिया से संबंध रखने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा जब सिर्फ 9 साल की थी, तब उन्होंने उत्तराखंड के मदर मिरेकल स्कूल ऋषिकेश से एक नहीं बल्कि दो लड़कियों को Adopt किया ।प्रीति ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।आज भी वह अपनी बेटियों की न केवल देखभाल करती है बल्कि उन्हें बेहद प्यार करती हैं।

जय भानुशाली और माही विज:

छोटे पर्दे की के नामी अभिनेता जय भानूशाली और माही विजन काफी टैलेंटेड अभिनेता है।2011 में इस कपल ने दो बच्चों राजवीर और खुशी को Adopt किया था और इन्होंने दोनों बच्चों की पूरी जिम्मेदारी अच्छे से ले रखी है।

गुरमीत चौधरी और देबिना:

पर्दे की मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना 2009 में सीक्रेटली शादी कर ली थी और फिर 2017 में इन्होंने दो बच्चियों को Adopt कर लिया। जिनका नाम पूजा और लता है ये कपल् दोनों लड़कियों को बड़े नाजो से परवरिश कर रहे हैं।हालांकि कपल ने इन दोनों की फोटो अब तक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top