गुलाबी फिटकरी बदल देगी आपकी किस्मत- जानिए Vastu shastra fitkari ke Upay, Fitkari Rakne Se Kya Fayda Milta Hai.
वास्तु शास्त्र के अनुसार यह कहा जाता है की कई कारणों से घर में कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर लेती हैं, जिसका असर सीधा उस घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है। यह तो सब जानते हैं कि जब घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है, तो बहुत से दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में कुछ चीजें या फिर कुछ काम ऐसे हो जाते हैं जिसकी वजह से घर में नेगेटिव ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है l वास्तु शास्त्र के द्वारा नेगेटिव ऊर्जा से छुटकारा पाने के ऐसे उपाय का जिक्र किया गया है, जिसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।
यह लक्षण बताते हैं कि आपके घर में हो सकती है नकारात्मक ऊर्जा
यदि आप सोच रहे हैं कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो आपको बता दें कि बड़े ही आसानी से आप नकारात्मक ऊर्जा का पता लगा सकते हैं। जैसे अगर आपको लगे की घर में प्रवेश करते ही आपका सिर अचानक से भारी हो जाता है, या फिर बहुत ज्यादा क्रोध और तनाव होने लगता है।
घर में प्रवेश करते ही चिरचिरापन, सास, बहू, पिता, पुत्र, भाई में टकराव, घर में कलह का वातावरण रहना, घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं हो, स्वास्थ्य खराब रहना और घर पर मन नहीं लगना, यदि Health प्रभावित होता है, तो आप समझ लीजिए कि आपको यह सब लक्षण नकारात्मक ऊर्जा के दिखाई दे रहे हैं।
वास्तु के अनुसार इन सब से छुटकारा पाने के लिए गुलाबी फिटकरी का करें इस्तेमाल
यह तो सब जानते हैं कि बाजार में दो तरह की फिटकरी मिलती है l एक तो सफेद रंग की होती है और दूसरी गुलाबी रंग की। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में नकारात्मक उर्जा वास ना करें, तो आप अपने घर पर गुलाबी रंग की फिटकरी रखें l इस फिटकरी से आपके घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न नहीं होंगी।
आपको बता दें कि यदि आपको रात के समय अपने बिस्तर में अच्छे से नींद नहीं आती है या फिर आपके मन में अजीब-अजीब सी बातें घूमती रहती है, या फिर आपके घर पर कोई ना कोई व्यक्ति अस्वस्थ रहता है, तो आप अपने शयनकक्ष के सीराने की और एक स्टूल पर एक या 2 किलो का फिटकरी का पीस दे।
यदि आपको घर में प्रवेश करते ही गुस्सा आता है या फिर आपका मन परेशान होने लगता है, तो आप घर के प्रवेश द्वार की पीछे की ओर एक फूल पर गुलाबी फिटकरी का पीस रख दें।
- Vastu Shastra Tips For Home- Click Here
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में जितने भी सदस्य हैं, वह हमेशा स्वस्थ रहें उन पर किसी भी प्रकार का कोई संकट ना आए। तो आप ड्राइंग रूम में एक टेबल के ऊपर गुलाबी फिटकरी जरूर रखें।
यदि आपके बच्चों का मन चंचल हो गया है और पढ़ाई पर उनका ध्यान नहीं रहता है या फिर आपके बच्चे बहुत ज्यादा आलसी बन गए हैं, तो जहां आपके बच्चे सोते हैं उनके बिस्तर के पास एक कांच की प्लेट में गुलाबी फिटकरी का पीस रख दे।
आप जहां भी गुलाबी फिटकरी को रखेंगे, तो आप 5 या 6 महीने बाद फिटकरी को जरूर बदल ले। क्योंकि फिटरी पुरानी हो जाती है l इसलिए आप पुरानी फिटकरी को डस्टबिन में डाल कर वहां पर नई फिटकरी रखें l
यदि आपको ऐसा करने से यह लगता है कि आपके घर में सब कुछ सही चल रहा है और नकारात्मक ऊर्जा भी घर से चली गई है, तो आप सभी कमरों में छोटे-छोटे पीस फिटकरी के रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहेगी।