हमारे देश में ऐसे कई बच्चे हैं, जो दूसरे बच्चों से काफी ज्यादा अलग हैं l इसीलिए जब इनके बारे में पता चलता है तो हर कोई दंग रह जाता हैं। क्योंकि यह बच्चे आम बच्चों से बिल्कुल ज्यादा अलग होते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक बच्चा सामने आया है जिसकी याददाश्त इतनी ज्यादा मजबूत है कि कोई भी बड़ा या छोटा उसका मुकाबला भी नहीं कर सकता। आगे हम आपको इस बच्चे के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
पहली कक्षा के छात्र विवान शर्मा को याद हैं , 2001 से लेकर 2100 तक का पूरा कैलेंडर
- जिस बच्चे के बारे में हम बात कर रहे हैं दरअसल यह बच्चा पहली कक्षा का छात्र है, जिसका नाम विवान शर्मा ( Vivan Sharma ) हैं। यह बच्चा हरियाणा के चरखी दादरी के गांव पालड़ी का निवासी है, यह बच्चा दूसरे बच्चों से बिल्कुल अनोखा हैं।
- क्योंकि इस बच्चे को वर्ष 2001 से लेकर 2100 तक का पूरा कैलेंडर पता है जिसमें इसको हर दिन, हर महीना ,हर तारीख याद है। इतना ही नहीं इस बच्चे को 2 साल की छोटी-बड़ी सभी घटनाओं की तिथि भी पूरी तरह से याद हैं l इसी वजह से इस बच्चे का नाम Calendar Boy रख दिया गया हैं।
- विवान शर्मा चरखी दादरी में स्थित एससीआर स्कूल का छात्र है। जब स्कूल में सभी शिक्षकों व स्कूल के प्रिंसिपल को विवान के बारे में पता चला , तो वह तो विवान के इस हुनर पर विश्वास करने के लिए भी तैयार नहीं थे। क्योंकि यह बिल्कुल अविश्वसनीय हैं कि एक सामान्य से बच्चे की याददाश्त इतनी ज्यादा तेज भी हो सकती है। बता दें कि जब स्कूल के प्रिंसिपल को विवान के इस हुनर के बारे में पता चला , तो उन्होंने विवान के माता-पिता को भी सम्मानित किया।
विवान शर्मा केवल कुछ ही सेकंड में बता देता हैं , 21 सालों से लेकर आने वाले 79 सालों का कैलेंडर
पहली कक्षा के छात्र Vivan Sharma की याददाश्त इतनी ज्यादा तेज है कि यह कुछ ही सेकंड में पिछले 21 सालों से लेकर आने वाले 79 सालों का पूरा कैलेंडर बता देता हैं। इस बच्चे को विश्व की सभी घटनाओं के बारे में जानकारी है, जिन्हें बताने में यह बिल्कुल भी समय नहीं लगाता हैं। यहां तक की जो कुछ इस बच्चे के School Teacher को भी नहीं पता तो वह चीजें इसे पता है।
यह भी पढ़े – शौक पूरा करने के लिए Courtney Tillia बनी स्कूल टीचर से एडल्ट स्टार
विवान के इस हुनर का पता चलते ही माता ने बचपन से ही करवाई प्रैक्टिस
- विवान की माता Arpana Sharma ने बताया कि जब उन्हें अपने बेटे के इस हुनर के बारे में पता चला , तो उन्होंने अपने बेटे के इस हुनर को भगवान का गिफ्ट माना और तुरंत ही अपने बेटे को प्रैक्टिस करवानी शुरू कर दी। उन्होंने अपने बेटे को वह हर जानकारी दी जो कि सामान्य बच्चे की याद रखनी बहुत ही मुश्किल है।
- विवान शर्मा के पिता Shankar Sharma झारखंड के RBL Bank में सेल्स मैनेजर हैं। उन्होंने यह बताया कि जब उन्हें अपने बेटे के इस हुनर के बारे में पता चला तो वह बहुत ही ज्यादा खुश हुए। उन्होंने यह माना कि भगवान ने उन्हें बहुत ही अच्छा गिफ्ट दिया हैं।