हरियाणा की रेशमा देती है 1 दिन में 33.8 लीटर दूध- मिला सर्टिफिकेट

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा(NDDB) की तरफ से रेशमा भैंस को सर्टिफिकेट दिया गया है l चलिए  जानते हैं कि यह भैंस 1 दिन में कितना दूध देती है l

वैसे तो आपने कई बार ऐसी गाय और भैंसों के बारे में सुना होगा जो बहुत ज्यादा दूध देती है l लेकिन आज हम आपको जिस भैंस के बारे में बताने वाले हैं, यह कोई मामूली भैंस नहीं है l जब आप इस भैंस के बारे में सुनेंगे कि यह एक दिन में कितना दूध देती है, आपके होश उड़ जाएंगे l

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा हर साल विभिन्न गाय-भैंसों पर रिसर्च किया जाता है l इस साल भी उन्होंने हरियाणा राज्य की रेशमा भैंस पर रिसर्च किया है l नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा(NDDB) की तरफ से इस भैंस को सर्टिफिकेट भी दिया गया है l चलिए अब जानते हैं कि यह भैंस 1 दिन में कितना दूध देती है और इस भैंस को सर्टिफिकेट क्यों मिला है l

Also Read This – फ्री में शुरू करें बिजनेस ,कमाए लाखों रुपया महीना

हरियाणा के कैथल की है रेशमा भैंस

हरियाणा में कैथल बूढ़ा खेड़ा गांव का नाम तो आपने सुना ही होगा l इस गांव में रहने वाला सुल्तान बुल पूरे भारत में प्रसिद्ध था l जिस मालिक का सुल्तान बुल था उसी की ही रेशमा भैंस भी है l अब सुल्तान तो नहीं रहा लेकिन उसके मालिक को एक नई पहचान मिली है,जो पहचान उन्हें उनकी भैंस रेशमा ने दिलाई है l

मुर्राह नस्ल की भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर अपना एक नेशनल रिकॉर्ड बनाया है,जिससे रेशमा भैंस अब पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई है l रेशमा भैंस ने जब पहली बार  बच्चे को जन्म दिया, तो तब उस ने 19-20 लीटर दूध दिया था l लेकिन जब रेशमा ने दूसरी बार बच्चे को जन्म दिया तो तब उसने 30 लीटर दूध दिया l जब रेशमा तीसरी बार मां बनी तो रेशमा ने 33.8 लीटर दूध दिया और साथ ही साथ एक कीर्तिमान भी स्थापित किया l

भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बनी रेश्मा

कई डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने रेशमा का 7 बार दूध निकाल कर देखा इसके बाद यह भैंस सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई l जिससे डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से इस भैंस को सबसे पहले नंबर का खिताब दिया गया l

रेशमा का दूध निकालने के लिए पड़ती है इतने लोगों की जरूरत

वैसे तो आपने कई सारी भैंस देखी होगी l लेकिन क्या आपने कभी ऐसी भैंस देखी है,जिसका दूध दो लोगों को निकालना पड़ता है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेशमा भैंस का दूध दो लोगों को निकालना पड़ता है,क्योंकि इतना दूध निकालना एक की बस की बात नहीं है l

रेशमा भैंस ने डेरी फार्मिंग एसोसिएशन की तरफ से लगाए गए मेले में भी 31.213 लीटर दूध देने के बाद प्रथम पुरस्कार जीता है l इतना ही नहीं इसके अलावा भी रेशमा ने कई सारे इनाम जीते हैं l

क्या कहना हैं रेशमा भैंस के मालिक का

रेशमा भैंस के मालिक नरेश व राजेश का कहना है की सुल्तान बुल ने हमें बहुत नाम दिया है,जिसकी वजह से हमें देश में हर कोई जानता है l सुल्तान की निशानी तो रेशमा रहेंगी लेकिन अब हम एक नया बुल तैयार करेंगे l रेशमा के मालिक का कहना है की हमारे देश में ऐसे कई सारे पशु हैं जिनका बहुत नाम होता है l लेकिन सुल्तान जैसा कोई भी पशु नहीं है l

लाखों की कमाई करता था सुल्तान

रेशमा के मालिक का कहना है कि सुल्तान की सीमन से लाखों की कमाई होती थी क्योंकि सुल्तान साल भर में 30 हजार सीमन की डोर देता था, जो कि लाखों रुपए में बिकती थी l सुल्तान बुल 2013 वर्ष में हुई राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में करनाल ,झज्जर, हिसार में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुका था l

एक बार राजस्थान के पुष्कर मेले में एक पशु प्रेमी ने सुल्तान बुल की कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई थी  l लेकिन रेशमा के मालिक नरेश ने कहा कि सुल्तान उसके बेटे जैसा है और बेटो की कोई कीमत नहीं होती है l सुल्तान बुल की पिछले साल दिसंबर में मौत हो गई थी, जिससे उसके मालिक नरेश को बहुत बड़ा झटका लगा l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top