IAS Interview Question : इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी प्रश्नों के बारे में जानकारी देंगे, जो प्रश्न IAS Interview के दौरान पूछे जाते हैं l
आपको जानकर यह हैरानी होगी की IAS Exam में ऐसे भी सवाल पूछे जाते हैं, जिसके उत्तर बहुत ही कम लोग दे पाते हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी प्रश्नों के बारे में जानकारी देंगे, जो प्रश्न IAS Interview के दौरान पूछे जाते हैं l चलिए जानते हैं l
प्रश्न- ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कों की छोटी होती है और लड़कियों की बड़ी होती है?
जवाब- सिर के बाल।
प्रशन- अगर आप डीएम हैं और आपको अचानक से पता चले कि दो ट्रेन आपस में भिड़ गई है, तो आप क्या करेंगे?
जवाब- सबसे पहले में यह पता करूंगी कि कौन सी गाड़ी से टक्कर लगी है l सवारी की गाड़ी या मालगाड़ी। उसके बाद यह डिसाइड करेंगे कि क्या करना है क्या नहीं।
-
Pm Kisan Yojana 11th Installment आएगी इस दिन, मिलेंगे 6000 रुपए
-
लग्न से 1 दिन पहले लड़के ने किया शादी करने से इनकार,दिल दहला देने वाला मामला
प्रश्न- आपके आगे गोल-गोल क्या लटक रहा है?
जवाब- लड़की ने जवाब दिया मेरे आगे गोल-गोल लॉकेट लटक रहा है।
सवाल- लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है?
जवाब- बहुत से व्यक्ति यह जवाब सुनकर कुछ और ही सोचने लगेंगे, और शर्म के मारे कई लोग जवाब भी नहीं देगे। लेकिन इसका जवाब यह है लड़की अपने सारे कपड़े तब उतारती है, जब तार पर टंगे सारे गीले कपड़े सुख जाते हैं।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज होती है, जो औरत अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब- कुलनाम नहीं दे सकती।
सवाल -इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- इंटरनेट का मालिक वही बन जाता है, जो इंटरनेट को लगवाता है।
सवाल- औरत को साड़ी किस तरह की पहननी चाहिए और उसकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है?
जवाब- आपको बता दें कि यह प्रशन यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली मिश्रा नाम की लड़की से पूछा गया था। जिन्होंने जवाब दिया था कि इनके साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है l जो महाराष्ट्र के सह्याद्री में आती है, और बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जीवन को दर्शाता है।
सवाल- मान लीजिए अगर आप दौड़ लगा रहे हैं और आपने दौड़ के दौरान उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया है जो दूसरे स्थान पर था, तो आप कौन से स्थान पर होंगे?
जवाब – मैं दूसरे स्थान पर आ जाऊंगी l
सवाल- तलाक होने का क्या कारण होता है?
जवाब- बहुत से लोगों के मन में सबसे पहले यह सवाल आएगा कि तलाक होने का मुख्य कारण झगड़ा होता है l लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है, तलाक का कारण है शादी करना। जी हां अगर आप शादी ही नहीं करेंगे, तो तलाक कैसे होगा।