सोशल मीडिया पर ना जाने रोज कितनी खबरें वायरल होती रहती हैं,जो देश दुनिया से जुड़ी हुई होती हैं l हाल ही में ही एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है l जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताएंगे l
लोगों की शर्मनाक हरकत के कारण अब रिश्तो पर ही भरोसा करना मुश्किल हो चुका है l उत्तर प्रदेश में एक बहू ने ऐसा काम किया जिसकी वजह से पति को ही नहीं बल्कि सास-ससुर को भी बहुत बड़ा झटका लगा है l चलिए उत्तर प्रदेश की नई नवेली बहू के कारनामे के बारे में जानते हैं l
Also Read This – इस तरह से हुई थी श्रीदेवी की मौत
चार महीने बाद दुल्हन हो गई फरार
उत्तर प्रदेश के एक जिले में 4 महीने पहले लड़की की शादी हुई थी, जो बहुत ही धूमधाम से करवाई गई थी l जब शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, तो सभी ससुराल वालों ने काफी अरमानों से बहू का स्वागत भी किया l लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिसे वह अपनी बेटी समझ कर अपने घर लाए हैं,वह एक दिन हमें शर्मसार करेंगीl
जानकारी के मुताबिक जब लड़की की शादी हुई तो 4 महीने तक तो सब कुछ सही चल रहा था,लेकिन अचानक से एक दिन नई नवेली दुल्हन ससुराल से फरार हो गई l जब सुबह ससुराल वालों ने देखा कि उनकी बहू घर से भाग गई है,तो सास-ससुर के साथ-साथ उसका पति भी दंग रह गया l चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या हो गया था, जो बहू को घर से ही भागना पड़ा l
दुल्हन पकड़ी गई बहनोई के घर में
जब दुल्हन ससुराल से भाग गई, तो उसके बाद ससुराल वाले उसे ढूंढने निकल पड़े l जब दुल्हन के ससुराल वाले और पति बहनोई के घर आए तो उन्होंने वहां देखा कि उनकी बहू बहनोई के साथ थी l यह जानकर ससुराल पक्ष और माता-पिता को बहुत बड़ा झटका लगा कि लड़की का अफेयर अपने ही बहनोई के साथ है l
इतना सब कुछ होने के बाद भी दुल्हन को शर्म नहीं आई l जब दुल्हन के सास,ससुर और उसके माता-पिता उसको घर वापिस चलने के लिए कहने लगे, तो दुल्हन ने घर जाने से साफ मना कर दी l
यह घटना बाबा कॉलोनी भगवंतापुर में रहने वाले लड़के की है, जिसने गोरखपुर की रहने वाली संगीता से 4 महीने पहले शादी की थी l लेकिन अब यह दुल्हन अपने बहनोई के घर में रह रही है l
जिस किसी ने भी इस लड़की की हरकत को सुना वह हैरान हो गया कि इस लड़की ने अपनी इज्जत का तो ख्याल रखा ही नहीं साथ-साथ अपने माता-पिता और ससुराल वालों को भी कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा l