आज के समय में चाहे किसी भी उम्र के लोग हो सब को कोई ना कोई बॉलीवुड स्टार पसंद ही होता है l वैसे तो सभी बॉलीवुड स्टार की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सब एक्टिव रहते हैं l बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार में से आमिर खान भी लिस्ट में आते हैं l Bollywood Famous Star Aamir Khan अक्सर अपनी Personal Life के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं l
आए दिन आमिर खान की शादी और नई फिल्मों से संबंधित बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होती रहती है l आमिर खान अपनी शानदार फिल्मों के कारण काफी प्रसिद्ध है l अगर हम इनकी बेटी आइरा खान की बात करें तो आइरा खान ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं की है परंतु यह अपने स्टाइल और बॉयफ्रेंड के कारण सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं l

हाल ही में ही आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर करने के कारण काफी चर्चा में है l आइए हम आपको बताते हैं कि इनके बॉयफ्रेंड कौन है और हाल ही में आइरा खान ने ऐसी कौन सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं जिन्हें देखकर सब लोग दंग रह गए हैं l
आमिर खान के फिटनेस कोच Nupur Shikhare है आमिर खान की बेटी आइरा खान के बॉयफ्रेंड
आमिर खान की बेटी आइरा खान को तो सभी जानते ही हैं l इनकी फैन फॉलोइंग कि अगर हम बात करें तो इनकी फैन फॉलोइंग बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार की फैन फॉलोइंग को भी टक्कर देती है l जिस प्रकार आमिर खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव है l इसी प्रकार इनकी बेटी आइरा खान भी एक्टिव रहती हैं l
View this post on Instagram
आए दिन यह अपने बॉयफ्रेंड के साथ या अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं l अब आप यह सोच रहे होंगे कि आइरा खान के बॉयफ्रेंड कौन है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आइरा खान के बॉयफ्रेंड का नाम Nupur Shikhare है l नूपुर एक फिटनेस कोच है और यह लंबे समय तक आमिर खान के फिटनेस कोच भी रह चुके हैं l
आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Boy friend Nupur Shikhare की Photos कर दी है शेयर, फोटो देखकर पिता आमिर खान भी हो गए हैं हैरान
आइर खान ने हाल ही में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare की कुछ तस्वीरें शेयर की है l जबसे इन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर की है तभी से लाखों लोगों ने Nupur Shikhare की इन फोटो को देख भी लिया है और शेयर भी किया है l
इन फोटो में आइरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड की Physical Transformation की तस्वीरें Share कर Nupur Shikhare की बॉडी के बारे में दिखाया है l Fans Nupur Shikhare की फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन वाली तस्वीरें देखकर नूपुर की बॉडी की तारीफ कर रहे हैं l
शेयर की गई तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अच्छी बॉडी बनाने के लिए नूपुर शिखरे ने कितनी मेहनत की होगी l नूपुर शिखरे की यह तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं l आइरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है l इन तस्वीरों को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं l
सभी Fans को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है और सब अपने-अपने कंपलीमेंट्स भी दे रहे हैं l पिता आमिर खान ने भी दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ की है और सभी तस्वीरों को लाइक भी किया है l
नूपुर शिखरे और आमिर खान की फैमिली के हैं अच्छे संबंध
जैसे हमने आपको बताया कि नूपुर शिखरे आमिर खान के फिटनेस कोच रह चुके हैं l इसीलिए आमिर खान नूपुर शिखरे को पर्सनली काफी अच्छे तरीके से जानते हैं l नूपुर शिखरे कई बार आमिर खान के परिवार के साथ भी देखे गए हैं l अक्सर नूपुर शिखरे फैमिली प्रोग्राम और पार्टी में आमिर खान के घर आते रहते हैं l आमिर खान के परिवार के साथ नूपुर शिखरे की काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है l