Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने सोशल मीडिया पर अपने Boyfriend के साथ फोटो शेयर की

आज के समय में चाहे किसी भी उम्र के लोग हो सब को कोई ना कोई बॉलीवुड स्टार पसंद ही होता है l वैसे तो सभी बॉलीवुड स्टार की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सब एक्टिव रहते हैं l बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार में से आमिर खान भी लिस्ट में आते हैं l Bollywood Famous Star Aamir Khan अक्सर अपनी Personal Life के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं l

आए दिन आमिर खान की शादी और नई फिल्मों से संबंधित बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होती रहती है l आमिर खान अपनी शानदार फिल्मों के कारण काफी प्रसिद्ध है l अगर हम इनकी बेटी आइरा खान की बात करें तो आइरा खान ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं की है परंतु यह अपने स्टाइल और बॉयफ्रेंड के कारण सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं l

Amir Khan Daughter Ira Khan with boyfriend
Amir Khan Daughter Ira Khan with boyfriend

हाल ही में ही आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर करने के कारण काफी चर्चा में है l आइए हम आपको बताते हैं कि इनके बॉयफ्रेंड कौन है और हाल ही में आइरा खान ने ऐसी कौन सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं जिन्हें देखकर सब लोग दंग रह गए हैं l

आमिर खान के फिटनेस कोच Nupur Shikhare है आमिर खान की बेटी आइरा खान के बॉयफ्रेंड

आमिर खान की बेटी आइरा खान को तो सभी जानते ही हैं l इनकी फैन फॉलोइंग कि अगर हम बात करें तो इनकी फैन फॉलोइंग बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार की फैन फॉलोइंग को भी टक्कर देती है l जिस प्रकार आमिर खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव है l इसी प्रकार इनकी बेटी आइरा खान भी एक्टिव रहती हैं l

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आए दिन यह अपने बॉयफ्रेंड के साथ या अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं l  अब आप यह सोच रहे होंगे कि आइरा खान के बॉयफ्रेंड कौन है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आइरा खान के बॉयफ्रेंड का नाम Nupur Shikhare है l नूपुर एक फिटनेस कोच है और यह लंबे समय तक आमिर खान के फिटनेस कोच भी रह चुके हैं l

आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Boy friend Nupur Shikhare की Photos  कर दी है  शेयर, फोटो देखकर पिता आमिर खान भी हो गए हैं हैरान

आइर खान ने हाल ही में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare की कुछ तस्वीरें शेयर की है l जबसे इन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीरें शेयर की है तभी से लाखों लोगों ने Nupur Shikhare की इन फोटो को देख भी लिया है और शेयर भी किया है l

इन फोटो में आइरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड की Physical Transformation की तस्वीरें Share कर Nupur Shikhare की बॉडी के बारे में दिखाया है l Fans Nupur Shikhare की फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन वाली तस्वीरें देखकर नूपुर की बॉडी की तारीफ कर रहे हैं l

शेयर की गई तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अच्छी बॉडी बनाने के लिए नूपुर शिखरे ने कितनी मेहनत की होगी l नूपुर शिखरे की यह तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं l आइरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है l इन तस्वीरों को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं l

सभी Fans को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है और सब अपने-अपने कंपलीमेंट्स भी दे रहे हैं l पिता आमिर खान ने भी दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ की है और सभी तस्वीरों को लाइक भी किया है l

नूपुर शिखरे और आमिर खान की फैमिली के हैं अच्छे संबंध

जैसे हमने आपको बताया कि नूपुर शिखरे आमिर खान के फिटनेस कोच रह चुके हैं l इसीलिए आमिर खान नूपुर शिखरे को पर्सनली काफी अच्छे तरीके से जानते हैं l नूपुर शिखरे कई बार आमिर खान के परिवार के साथ भी देखे गए हैं l अक्सर नूपुर शिखरे फैमिली प्रोग्राम और पार्टी में आमिर खान के घर आते रहते हैं l आमिर खान के परिवार के साथ नूपुर शिखरे की काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top