दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी 8 दिसंबर को हो चुकी है, कुछ लोग तस्वीरों में नियति जोशी का काफी मजाक उड़ा रहे थे, Tarrak Maheta Ke Jetha Lal Ne Diya Jawab,
आप सभी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा Show तो आप सभी ने कभी ना कभी देखा ही होगा l तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे बच्चे ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं l तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसिद्ध कलाकार जेठालाल जिनका असली नाम दिलीप जोशी है इन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं l
अगर हम दिलीप जोशी के फैन फॉलोइंग की बात करें तो इनकी फैन फ्लोइंग काफी अच्छी है l दिलीप जोशी की कलाकारी को तो आप सब पसंद करते ही होंगे l
आज हम आपको दिलीप जोशी के लाइफ के बारे में कुछ ऐसा बताने वाले हैं, जिससे दिलीप जोशी आपका दिल जीत लेंगे l दरअसल 8 दिसंबर 2021 को दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी थी l दिलीप जोशी ने धूमधाम से अपनी बेटी नियति जोशी की शादी नासिक में की है l जब से उनकी बेटी की शादी की तस्वीरें वायरल हुई है तभी से नियति जोशी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग काफी मजाक उड़ा रहे थे l आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है l
Also Read This- गुलाबी फिटकरी बदल देगी आपकी किस्मत जानिए
दिलीप जोशी (Jetha Lal ) की बेटी नियति जोशी को बालों के रंग के कारण Social Media प्लेटफॉर्म पर लोग कर रहे थे काफी ट्रॉल
दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की शादी 8 दिसंबर को हो चुकी है l 11 दिसंबर 2021 को नियति जोशी की बहुत धूमधाम से रिसेप्शन पार्टी भी हुई है l नियति जोशी की शादी की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही थी l नियति जोशी तस्वीरों में काफी खूबसूरत भी लग रही थी लेकिन कुछ लोग तस्वीरों में नियति जोशी का काफी मजाक उड़ा रहे थे l
दरअसल बात यह है कि नियति जोशी के सर के बाल पूरे सफेद हो चुके हैं l अच्छी बात तो यह रही कि अपनी सादगी(Simplicity) दिखाते हुए जेठालाल की बेटी नियति जोशी ने अपनी शादी में भी अपने सफेद बालों को कलर नहीं किया था l जैसे वह साधारण है वैसे ही उन्होंने साधारण लुक में शादी की थी l
इसीलिए लोग इनका मजाक उड़ा रहे थे कि सफेद बालों पर कलर क्यों नहीं लगाया l कुछ लोग गलत शब्द का भी इस्तेमाल कर रहे थे l तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही थी l दिलीप जोशी ने इन सभी को करारा जवाब देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ बातें बोली है l आइए जानते हैं l
दिलीप जोशी ने ऐसा जवाब दिया कि कर दी सबकी बोलती बंद
दिलीप जोशी ने कहां की जब पहले उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही फोटो और खबर के बारे में पता चला तो सब हैरान हो गए थे l क्योंकि उन्हें यह मालूम नहीं था कि लोग इस प्रकार से मजाक भी उड़ा सकते हैं l दिलीप जोशी ने कहा कि मेरी बेटी हमेशा से ही साधारण जीवन जीना पसंद करती है और इसीलिए वह हमेशा कैमरे से दूर ही रहती हैं l
दिलीप जोशी ने कहा कि हमें हमेशा ऐसा ही रहना चाहिए जैसे हम हैं l दिलीप जोशी ने यह भी कहा कि मेरी बेटी को मेकअप करना पसंद नहीं है और इसीलिए हम सब खुश हैं कि उसने अपनी शादी में भी साधारण लुक ही अपनाया l दिलीप जोशी ने कहा कि लोगों की बातों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी का बस नहीं चलता l
दिलीप जोशी ने कहा कि मेरी बेटी को देखकर दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिली है कि वह जैसे हैं उन्हें वैसा ही रहना चाहिए l हमें लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए l हमेशा वैसे ही रहना चाहिए जैसे हमें अच्छा लगता है l
दिलीप जोशी के दामाद यशोवर्धन मिश्रा और बेटी नियति जोशी करते हैं यह काम
दिलीप जोशी के दामाद यशोवर्धन मिश्रा मशहूर गीतकार और लेखक अशोक मिश्रा के बेटे हैं l अशोक मिश्रा वेलकम टू सज्जनपुर के लेखक भी रह चुके हैं l अशोक मिश्रा ने कई फिल्मों के गाने जैसे कि दिलदारा दिलदारा ,सीताराम, आदमी आजाद है आदि भी लिखे हैं l वही दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी क्रॉसवर्ड बुक स्टोर्स में सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं l काफी सालों से यह फ्रीलांसर के रूप में कार्य भी कर रही हैं l
बेटी की विदाई के बाद इमोशनल होकर दिलीप जोशी ने कहीं यह बात
दिलीप जोशी ने कहा कि वैसे तो हम सभी ने मूवी और सीरियल में लोगों को इमोशन होते देखा ही होगा l परंतु जब परिवार से हमारा अटैचमेंट होता है तो जो इमोशंस हमारे होते हैं वह बहुत ही अच्छे होते हैं l दिलीप जोशी ने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी पर काफी खुश हैं और उनकी फैमिली में 1 नए मेंबर यशोवर्धन मिश्रा भी जुड़ गए हैं l दिलीप जोशी ने उन सब के लिए धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उनकी बेटी की शादी की शुभकामनाएं दी थी और उन सब को दिल से आभार किया है l