America California में दो Twins बच्चों का Birth Year सिर्फ 15 मिनट के अंदर हुआ Change – World में सिर्फ 3% लोगों के साथ ही होता है ऐसा
आपने कई बार अपने आसपास या परिवार में जुड़वा बच्चे(Twins) देखे होंगे l जब भी जुड़वा बच्चों का जन्म होता है तो हर वर्ष इन बच्चों का जन्मदिन एक ही दिन मनाया जाता है l कई बार जुड़वा बच्चों में एक लड़का और दूसरी लड़की का जन्म होता है l कई बार दोनों जुड़वा बच्चों में या तो दोनों लड़के होते हैं या फिर दोनों लड़कियां होती हैं l
जुड़वा बच्चों की हरकतें भी बड़े होने तक अधिकतर एक जैसी ही रहती हैं l कुछ ऐसे रेयर केस होते हैं जहां पर जुड़वा बच्चों का व्यवहार और एक्टिविटीज एक दूसरे से मिलती ना हो l हाल ही में ही अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो जुड़वा बच्चों से संबंधित एक मामला सामने आया है l इन बच्चों के जन्म के बाद से ही बच्चों के Birth Year के बारे में काफी खबरें वायरल हो रही है l आइए हम आपको पूरी सच्चाई के बारे में बताते हैं l
नए साल के मौके पर बेटे के जन्म होने के 15 मिनट बाद ही लिया बेटी ने जन्म
हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में शुक्रवार की शाम को रोबोट और फातिमा के घर दो जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है l इन दो जुड़वा बच्चों में एक लड़का है और दूसरी लड़की है l
शुक्रवार शाम 11:45 पर पहले लड़के ने जन्म लिया जिसका नाम अल्फ्रेडॉ रखा गया है l पूरा परिवार नए साल से पहले बेटे के जन्म होने पर खुशी मना ही रहा था कि 15 मिनट बाद ठीक रात के 12:00 बजे बेटी ने भी जन्म ले लिया l अब पूरे परिवार की खुशियां दोगुना हो गई हैl माता पिता ने बेटी का नाम आयलीन रखा है l
दोनों बच्चों का जन्म हुआ एक ही दिन ,लेकिन दोनों बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा अलग-अलग दिन
दोनों जुड़वा बच्चों का जन्म तो एक ही दिन हुआ है लेकिन लड़के का जन्म नया साल शुरू होने से 15 मिनट पहले हो गया था l जिस वक्त बेटे का जन्म हुआ उस वक्त 31 दिसंबर 2021 था l लेकिन ठीक 12:00 बजे जब बेटी का जन्म हुआ तो उस समय 1 जनवरी 2022 शुरू हो गया था l इसीलिए बेटे का जन्मदिन अब 31 दिसंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा l वहीं दूसरी ओर बेटी का जन्मदिन 1 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाएगा l
120000 ट्विंस में से सिर्फ 3% तक ही हो सकता है ऐसा संयोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में हर वर्ष ट्विंस बच्चे जन्म लेते हैं और इन बच्चों की संख्या लगभग एक लाख 20000 से भी ज्यादा होती है l जैसा संयोग अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले फातिमा और रोबोट के घर पर हुआ है
ऐसा संयोग आज तक मात्र 3 फ़ीसदी तक ही रहता है l इसीलिए बच्चों के माता-पिता ट्विंस के जन्म पर बहुत ज्यादा खुश है और अपने आप को काफी खुशनसीब मानते हैं क्योंकि बच्चों का जन्म काफी यूनिक तरीके से हुआ है l