Kangana Ranaut ने दिखाया जलवा – फैंस कर रहे हैं तारीफ

Kangana Ranaut ने New Year 2022 Celebration पर दिखाया जलवा, viral photos of Kangana Ranaut, कंगना ने नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना से की है l

जब भी प्रत्येक वर्ष  New Year आता है, तो पूरी दुनिया के लोग अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत भी करते हैं और नए साल का जश्न भी मनाते हैं l जिस प्रकार हर बार बॉलीवुड के स्टार नए साल की शुरुआत बहुत ही धूमधाम से करते हैं l इसी प्रकार वर्ष 2022 की शुरूआत भी बॉलीवुड स्टार ने काफी धूमधाम से की है l कई दिग्गज हस्तियों ने अपने परिवार के साथ नया साल सेलिब्रेट किया है l

कुछ बॉलीवुड स्टार ने अपने घर पार्टी का आयोजन करके अपने दोस्त और बॉलीवुड स्टार को इनवाइट कर के नया साल मनाया है l वैसे तो सभी बॉलीवुड स्टार नया साल सेलिब्रेट करने के अंदाज से खूब चर्चा में है l लेकिन आज हम आपको कंगना रनौत के बारे में बता रहे हैं, जो हमेशा अपने अटपटे बयानों के कारण चर्चा में रहती है l

आज हम यह जानेगे की कंगना रनौत ने किस प्रकार नया साल मनाया है  l इसके अलावा यह भी जानते हैं कि कंगना रनौत ने इस बार New Year पर ऐसा क्या खास कर दिया है जिस कारण वह सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है l

Kangana Ranaut in Tirupati Balaji
Kangana Ranaut in Tirupati Balaji

नए साल का स्वागत करने के लिए कंगना रनौत पहुंची तिरुपति बालाजी के धाम –

नए वर्ष 2022 को सेलिब्रेट करने के लिए काफी बॉलीवुड हस्तियां विदेश में घूमने गई है l कुछ बॉलीवुड स्टार ने मुंबई में ही लेट नाइट पार्टी करके नए साल का स्वागत किया है l लेकिन हमेशा विवादों में रहने वाली कंगना रनौत ने वर्ष 2022 की शुरुआत कुछ ऐसे तरीके से की है कि सभी फैन विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं lदरअसल

कंगना रनौत ने अपने नए साल की शुरुआत किसी फाइव स्टार होटल में पार्टी करने से नहीं बल्कि भगवान की पूजा-अर्चना से की है l

हाल ही में ही कंगना रनौत ने अपने फैंस को नए साल की बधाई देते हुए अपनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की काफी तस्वीरें अपने अकाउंट से शेयर की है l जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत नया साल मनाने के लिए तिरुपति बालाजी के धाम गई थी l तिरुपति बालाजी के धाम जाकर उन्होंने अपने और अपने परिवार के लिए प्रार्थना की है  l कंगना रनौत ने तिरुपति बालाजी के मंदिर के साथसाथ राहु केतु के मंदिर में भी माथा टेका है l

Also Read Thisakshya kumar girl friend vial news

कंगना रनौत का पारंपारिक लुक देखकर तस्वीरों से नहीं हट रही फैंस की नजर 

जब से कंगना रनौत ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की है तभी से लाखों लोगों ने इनकी तस्वीरों को देखा है और शेयर भी किया है l कंगना रनौत न्यू ईयर पर तिरुपति बालाजी धाम पर काफी सिंपल और पारंपारिक में नजर आई है l कंगना रनौत ने लाल और हल्के पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी l

माथे पर इन्होंने एक बिंदी भी लगाई हुई थी जिस कारण कंगना रनौत और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी l वहीं अगर हम ज्वेलरी की बात करें तो कंगना रनौत ने काफी हैवी ज्वेलरी पहनी हुई थी और मेकअप बिल्कुल हल्का सा किया हुआ था l तस्वीरें देखकर सभी फैन यही कमेंट कर रहे हैं कि भारतीय संस्कृति के लुक में कंगना रनौत बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं l कंगना रनौत के इस लुक को सभी फैंस बहुत ज्यादा Like कर रहे हैं l

वायरल तस्वीरों में कंगना रनौत कुछ इस अंदाज में आई नजर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं l सभी फैंस इन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं l वायरल तस्वीरों में कंगना रनौत बहुत ही मन लगाकर पूजा करते हुए नजर आ रही है l कुछ तस्वीरों में वह जमीन पर बैठी हैं और घी के दिए जला कर पूजा अर्चना कर रही हैं I

वही कुछ तस्वीर में Kangana Ranaut गाय को हरा घास खिलाते हुए भी नजर आ रही है l सभी फैंस कंगना रनौत की पूजा अर्चना को देखकर काफी खुश हो रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इतनी बड़ी बॉलीवुड स्टार होते हुए भी वह अपनी संस्कृति को नहीं भूली है l

कुछ दिन पहले कंगना रनौत पहुंची थी मथुरा धाम

New Year Celebration 2022 पर कंगना रनौत ने जिस प्रकार से सेलिब्रेशन किया है उसे कंगना रनौत के फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है l पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत को धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करते हुए देखा गया है l नए साल पर तिरुपति बालाजी धाम जाने से पहले कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के मथुरा में दर्शन करने पहुंची थी l

यह कुछ दिन पहले की ही बात है l कंगना रनौत की मथुरा में पूजा करते हुए काफी फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले वायरल हुई थी l जिस प्रकार से आजकल कंगना रनौत भगवान की पूजा करते हुए दिखाई दे रही है इससे तो यही लगता है कि कंगना रनौत कि भगवान में बहुत ज्यादा श्रद्धा है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top