कैटरीना कैफ ने अपने पति विकी कौशल की बाहों में मनाई अपनी पहली लोहड़ी -तस्वीरें हुई वायरल

Katrina kaif Lohri Celebration Photo :लोहड़ी का त्यौहार हमारी पूरे भारतवर्ष में काफी धूमधाम से मनाया जाता हैं। खास तौर पर पंजाबी परिवारों के द्वारा तो लोहड़ी का त्यौहार हर साल ही जोर-शोर से मनाया जाता है। लोहड़ी के इस अवसर पर विकी कौशल भी Katrina Kaif के साथ लोहड़ी मनाते हुए नजर आए हैं।

हाल ही में कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह Vicky Kaushal की बाहों में लोहड़ी मनाते हुए नजर आई हैं। विकी कौशल भी पंजाबी परिवार से है इसीलिए वह भी लोहड़ी के त्यौहार को काफी ज्यादा धूमधाम से मनाते हैं।

Katrina Kaif Lohri Photos with Vicky Kaushal 1
Katrina Kaif Lohri Photos with Vicky Kaushal 1

इस बात का सभी Fans को भी पता था जिसकी वजह से कैटरीना कैफ तथा विकी कौशल के फैंस लोहड़ी वाले दिन से ही उन पर नजर गड़ाए बैठे थे कि कब वह सोशल मीडिया पर अपनी Lohri Celebration की तस्वीरें शेयर करेंगे l

 

विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को हो चुका है एक महीना पूरा

Katrina Kaif और विकी कौशल की शादी 1 महीने पहले ही 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में काफी शाही अंदाज में हुई थी l जिसके कुछ दिनों के पश्चात विकी कौशल तथा कैटरीना कैफ ने अपनी फर्स्ट मंथ मैरिज एनिवर्सरी भी मनाई थी l जिसके बाद उन्होंने social media पर भी इसकी तस्वीरें साझा की थी।

 कैटरीना कैफ ने Instagram पर साझा की अपनी तस्वीरें

  • बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने लोहड़ी वाले दिन Lohri Celebration की 4 तस्वीरें अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है l तस्वीरों में वह लाल रंग का सलवार कुर्ता पहने अपने पति विकी कौशल के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट करती हुई नजर आई है।

Katrina Kaif Lohri Photos with Vicky Kaushal 2

  • कैटरीना कैफ की तस्वीरें देख कर तो यही लगता है कि कैटरीना कैफ लोहड़ी के त्यौहार से बहुत ज्यादा खुश है और यह खुशी उनके चेहरे पर भी साफ दिखाई दे रही हैं। पहली फोटो में कैटरीना तथा विकी कौशल एक दूसरे को पकड़कर लोहड़ी की आग को देखते हुए नजर आए हैं।

  • दूसरी तस्वीर में कैटरीना कैफ पति विकी कौशल की बाहों में खुलकर हंसती हुई दिखाई दे रही है। तीसरी तस्वीर में विकी कौशल अपनी बाहों में कैटरीना को लेकर बड़े ही प्यार से कैटरीना की तरफ देख रहे हैं।
  • चौथी तस्वीर में कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों ही एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इन Photos को देख कर तो ऐसा ही लगता है कि , विकी कौशल तथा कैटरीना कैफ दोनों ही अपनी शादी से बेहद खुश हैं।

Instagram पर 8.84 लाख लोगों ने पसंद की तस्वीरें

विकी कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ लोहड़ी सेलिब्रेशन की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर upload की , तो उसके बाद से अब तक इनकी तस्वीरों को 8.84 लाख लोगों ने पसंद किया हैं। Fans के साथ-साथ बहुत से फिल्मी सितारे भी हैं जिन्होंने इस जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए लव तथा हार्ट वाला इमोजी भी दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

विकी कौशल और कैटरीना की जोड़ी ऐसी जोड़ी है जो भारत में हर एक व्यक्ति के द्वारा पसंद की जा रही है l यदि आप भी इस फोटो को देखना चाहते हैं , तो आप अपने Instagram Account से कैटरीना कैफ के Official Instagram Account पर यह तस्वीरें देख सकते हैं या फिर आप विकी कौशल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह तस्वीरें देख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top