Katrina kaif Viral video, Katrina Kaif की झाड़ू-पोछा लगाते हुए Video Viral, video को देखकर Fans ने तरह-तरह के Reaction भी दिए हैं।
वैसे तो बॉलीवुड की कई Video Viral होती ही रहती हैं जो Fans के द्वारा भी काफी पसंद की जाती हैं। इस बात को तो आप सभी जानते ही हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही Katrina Kaif की शादी विकी कौशल के साथ हुई है।
Katrina Kaif Marriage with Vicky Kausal से होने पर फैंस ने भी इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया हैं। Katrina Kaif की शादी के बाद ही आजकल Social Media पर एक Video भी Viral हो रही है जिस पर कैटरीना के Fans का भी खास Reaction देखने को मिल रहा हैं।
दरअसल यह वीडियो Katrina Kaif की है जिसमें वह अपने घर का काम कर रही है। कैटरीना कैफ को घर का काम (Katrina Viral Video Of Home ) करते देखकर Social Media पर Fans जमकर इस Video को Share भी कर रहे हैं।
-
जेल में जाने से घबराकर आरोपी ने Police Station में ही भरी विधवा की मांग
-
24 साल के लड़के ने छोड़ दी कॉलेज की पढ़ाई और 1 महीने में बिटकॉइन से कमा लिए 9.5 करोड़ Rupees
Social Media पर बर्तन धोते नजर आई Katrina Kaif
Latest Viral Video: Social Media पर Leak हुई इस वीडियो में बॉलीवुड की Popular Actress katrina kaif घर में बर्तन मांजते हुए तथा झाड़ू मारते हुए नजर आई हैं।
Katrina Kaif Viral video को देखकर Fans ने तरह-तरह के Reaction भी दिए हैं। साथ ही Katrina Kaif के Fans ने इस वीडियो को बहुत ज्यादा Share भी किया हैं।
View this post on Instagram
- रात में ऐसी बाते करती है करीना कपूर और रिया कपूर –
-
Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने सोशल मीडिया पर अपने Boyfriend के साथ फोटो शेयर की
बहुत से Fans ने तो इस वीडियो को देखकर यह भी Comment किए हैं कि शादी के बाद भी कैटरीना को खुद ही अकेले काम करना पड़ रहा हैं , तो दूसरे कुछ Fans ने यह भी कहा कि Video में अकेली कैटरीना भाभी (Katrina Kaif) दिख रही है जबकि विक्की भैया (Vicky Katrina Husband ) तो दिख ही नहीं रहें।
Social Media पर कमरे में झाड़ू लगाती हुई भी नजर आई , Katrina Kaif
- कैटरीना कैफ का एक यह वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह अपने कमरे के अंदर झाड़ू लगाती हुई नजर आई है।
- Katrina Kaif को झाड़ू लगाते हुए देखकर उनके Fans ने भी यह कहा है कि , भाभी यह तो काफी ज्यादा पुराना वीडियो है लेकिन क्या आप अभी भी अपने घर का काम खुद ही करती है।
- वहीं पर दूसरे Fans ने भी उस Comment का जवाब देते हुए लिखा है कि भाभी ” क्या आप अकेले ही काम कर रही हो भैया किधर है ” ।
- Katrina Kaif का यह Video पूरी तरह Viral हो चुका है इनके Fans तो इस Video को बहुत ज्यादा Share भी कर रहे हैं जिसकी वजह से Facebook, Instagram खोलते ही आपको यह वीडियो दी जाएगी।
- अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं , तो आप अपने Facebook , Instagram Account से आसानी से इस वीडियो को देख सकते हैं या फिर आप Youtube पर भी Search करके Latest Viral Video Of Katrina Kaif को आसानी से देख सकते हैंl Youtube पर भी आपको यह वीडियो आसानी से मिल जाएगी।
View this post on Instagram
Tiger 3 में सलमान खान के साथ दिखेंगी कैटरीना कैफ
Tiger 3 Movie Of Katrina Kaif Release : December 2022 में Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म Tiger 3 Release होने वाली हैं।
- Tiger 3 New Movie में कैटरीना कैफ फिर से सलमान खान के साथ दिखने वाली हैं।
- इससे पहले Tiger Movie के 2 Part Release हो चुके हैं। पहला पार्ट तो Ek Tha Tiger था , उसके बाद दूसरा पार्ट Tiger Zinda Hai आया ।
- इन दोनों ही पार्ट्स को fans ने खूब ज्यादा पसंद किया है उन्हीं की demand को देखते हुए अब Tiger 3 बनाई जा रही हैं।