kheti se Paise Kamane Ka Aashan Tarika, इस पोस्ट में जानेंगे की कैसे कम लागत से खेती से पैसे कमा सकते है, Check Here Tips For Kheti
जैसा कि सब जानते हैं, भारत की आधी से ज्यादा जनसंख्या खेती पर ही निर्भर है l क्योंकि हमारे देश में जितने भी गांव है वह सभी गांव खेती पर ही निर्भर है l ऐसा इसलिए क्योंकि गांव में बिना खेती के कोई भी किसान नहीं रहता है। लेकिन आज भी हमारे देश में ऐसे किसान है, जो खेती तो करते हैं मगर अपने आस-पड़ोस के लोगों को देखकर ही खेती करते हैं l
जो फसल वह अपने खेत में बोते हैं, वही फसल उनको देखकर वह भी अपने खेत में बोते हैं और उसी से थोड़ा बहुत पैसा कमाते हैं। लेकिन अगर आप कोई ऐसी फसल बोएगे जो सबसे अलग हो और कमाई भी मोटी हो तो क्या होगा।
तो चलिए जानते हैं की खेती से कैसे मोटी कमाई(Kheti Se Paise Kaise Kamaye) की जा सकती है और इसमें आपका कितना खर्चा आएगा। यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे l इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ते रहिए।

Kheti Tips In Hindi- खेती से पैसा कमाने के लिए करे यह काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान भाइयों को अपनी खेती में ऐसी फसल को बोना चाहिए जिससे पूरी साल कमाई हो l जैसे मशरूम, चंदन ,कपास ,तुलसी ,धनिया ,हल्दी आदि की खेती करनी चाहिए। क्योंकि यह सब ऐसी फसलें हैं, जिसकी बाजार में हमेशा डिमांड रहती है और काफी ऊंचे दाम में बिकती है l बाकी फसलों की तरह इनके दाम घटते नहीं है l इसके अलावा आप और भी कई फसलें बो सकते हैं।
सब्जियों की खेती
यदि आप सब्जियों की खेती से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको ऐसी सब्जी को बोना होगा, जिससे आपको मोटा पैसा बच सके। इसलिए अगर सर्दी का मौसम है, तो आपको मटर की फसल बोनी चाहिए।
सर्दियों में ही मटर की खेती इसलिए की जाती है क्योंकि यह एक सीजनल सब्जी है और यह पूरे साल नहीं उगाई जा सकती है l इस फसल को ठंडे मौसम की आवश्यकता होती है। इसलिए आप सर्दी के मौसम में मटर की खेती(matar ki kheti) करे और इससे अच्छी कमाई करे।
Also Read This-
- रजनीगंधा फूल की खेती करके कमाए लाखों रुपए -इस प्रकार कर सकते हैं खेती
- अदरक की खेती से कमाए हर साल लाखों रुपया- जानिए Adrak ki kheti ki Vidhi
फूलों की खेती
फूलों की खेती से भी किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं l क्योंकि आजकल अलग-अलग तरह के फूल डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं l फूलों की हमेशा बाजार में डिमांड रहती है l लेकिन अगर हम गांव की बात करें तो गांव में भी अब किसान अलग-अलग फूलों की खेती करने लगे हैं। जैसे गुलाब ,गेंदा, गुड़हल ,बेला ,तेंगरी, Rajni Gandha ke Phoolo Ki kheti कर रहे हैं।
अगर आप मंडियों के अलावा कहीं और भी फूलों को बेचना चाहते हैं, तो आप धार्मिक स्थान पर फूलों की दुकान खोलकर फूल बेच सकते हैं l क्योंकि लोग पूजा करने के लिए फूल और माला खरीदते हैं l इतना ही नहीं त्योहारों के दिनों में तो फूलों की बहुत खपत होती है, इसलिए ऐसे में आप फूल बेच कर काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
फलों की खेती
अगर आप फलों की खेती भी करेंगे, तो इससे भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं l सब्जियों की खेती तो कहीं भी की जा सकती है,मगर फलों की खेती करने के लिए निश्चित तापमान की आवश्यकता होती है। इसलिए फलों की खेती हर जगह नहीं की जा सकती हैं l
मगर कुछ फल ऐसे भी है, जिसकी खेती किसान किसी भी राज्य में कर सकते हैं, जैसे केला, आम, अमरूद, बेर इत्यादि जैसे फल से आप पैसा कमा सकते हैं।