KK (Krishnakumar Kunnath)Biography, KK death news, KK death Reason, kk singer news, age, also check singer kk Famous songs.
कृष्ण कुमार कुन्नाथ एक प्रसिद्ध भारतीय गायक है, जिन्होंने तीन दशकों तक एक से एक हिट गाने देकर अपने फैंस का दिल जीता है l इन्होंने हिंदी गानों के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु व गुजराती में भी गाने गाए हैं l इन्होंने 11 भारतीय भाषाओं में लगभग 3500 से भी अधिक गाने गाए हैं l
के के की मृत्यु 31 मई 2022 को कोलकाता में अपने शो के दौरान हो चुकी थी l आज हम आपको KK Biography In Hindi में जानकारी देने वाले हैं l चलिए इनके जीवन से लेकर मृत्यु तक के सफर के बारे में जानते हैं l

KK Biography In Hindi
असली नाम | कृष्ण कुमार कुन्नाथ |
निक नेम | Kay Kay |
जन्मतिथि | 23 अगस्त 1968 |
जन्म का स्थान | भारत की राजधानी दिल्ली |
मृत्यु की तिथि | 31 मई 2022 |
मृत्यु का स्थान | कोलकाता का मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट |
शिक्षा | वाणिज्य विषय में ग्रेजुएशन |
राशि | कन्या |
वजन | 65 किलोग्राम |
पहली फिल्म | हम दिल दे चुके सनम का तड़प तड़प गाना |
Also Read This- Sapna Chaudhary Biography In Hindi
KK Birth & Early Life- जन्म और जीवन परिचय
पिता का नाम | सीएस नायर |
माता का नाम | कुन्नाथ कनकवल्ली |
कृष्णकुमार कुन्नाथ का जन्म दिल्ली में हुआ था l यह मलयाली परिवार से हैं l कुछ वर्षों के बाद यह मुंबई चले गए थे l
KK Education – शिक्षा
इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की थी l स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई भी इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से ही पूरी की थी l यह कॉमर्स में ग्रेजुएट है l
KK Marriage I KK Wife – शादी, पत्नी और बच्चे
इन्होंने अपनी बचपन की प्रेमिका ज्योति से वर्ष 1991 में शादी की थी l इनका एक बेटा भी है l जिसका नाम नकुल कृष्ण कुन्नाथ है l इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम तमारा है l
KK Career I KK Song
- इन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे पहला गाना यूटीवी के लिए गया था l
- KK Singer का फर्स्ट एल्बम पल था l इन्हें इस एलबम के कारण स्टार स्क्रीन अवार्ड से भी नवाजा गया था l
- वैसे तो इन्होंने अपने करियर में 3500 से भी ज्यादा गाने गाए हैं l लेकिन हम दिल दे चुके सनम फिल्म का “तड़प-तड़प के इस दिल” गाना इनके इनके करियर के हिट गानों में से एक है l
- इन्होंने पाकिस्तानी टीवी शो द घोस्ट के लिए तन्हा चला नाम का एक Song भी गाया था, जो काफी हिट भी हुआ था l
KK Death Reason- के के की मौत का कारण
- केके की मृत्यु कोलकाता में 31 मई 2022 की रात को हुई l दरअसल यह कोलकाता में Nazrul Mancha के ऑडिटोरियम में परफॉर्म कर रहे थे तभी इनकी तबीयत बिगड़ने लगी और यह बेहोश होकर ही जमीन पर गिर गए l
- कोलकाता में इनका 2 दिन तक का Show था l लेकिन तबियत बिगड़ने की वजह से इन्हें जब हॉस्पिटल में ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l जानकारी के मुताबिक इनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है l