आप सभी जानते हैं कि मां बनना किसी औरत के लिए कितनी सौभाग्य की बात है l आपने कई बार प्रेगनेंसी के ऐसे मामले सुने होंगे, जो सामान्य मामलों से कुछ अलग होते हैं l आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रेग्नेंट महिला से जुड़ी हुई एक ऐसी ही खबर के बारे में बताने वाले हैं जिसे सुनकर आपको यकीन ही नहीं होगा, कि ऐसा भी हो सकता है l चलिए जान लेते हैं कि इस महिला की प्रेगनेंसी इतनी खास क्यों है l
अल्ट्रासाउंड के माध्यम से चला ऐसी प्रेगनेंसी का पता
जिस घटना के बारे में हम आपको बता रहे हैं,यह अमेरिका की एंटोनियो मार्टिनेज कैलिफोर्निया की रहने वाली एक महिला के साथ घटी है l यह दोनों पति-पत्नी काफी समय से बच्चे की चाह में थे l लेकिन इनको कई सालों से बच्चा नहीं हो रहा था l एक बार यह बच्चे होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन इस औरत का मिसकैरेज हो गया था,जिसके बाद दोनों पति-पत्नी काफी दुखी हो गए थे l
फिर एक दिन ऐसा आया जब एंटोनियो मार्टिनेज दोबारा गर्भवती हुई l जिसके बाद दोनों पत्नी बहुत ही ज्यादा खुश हो गए l गर्भवती होने के बाद एंटोनियो मार्टिनेज और उनके पति कुछ हफ्तों बाद अल्ट्रासाउंड कराने जाते हैं,जिससे उन्हें यह पता चलता है कि एंटोनियो मार्टिनेज के पेट में एक नहीं दो बच्चे पल रहे हैं l
हैरानी की बात तो तब हुई जब डॉक्टर ने इन दोनों को यह बताया कि दोनों बच्चे एक समय पर गर्भधारण नहीं किए गए l यह दोनों अलग-अलग समय पर गर्भधारण हुए हैं l
Also Read This- दो जुड़वा बच्चे लेकिन जन्म के वर्ष में है 1 साल का अंतर
एंटोनियो मार्टिनेज प्रेगनेंसी के दौरान ही दूसरी बार हो गई गर्भवती
महिला ने डॉक्टरों को बताया कि कैसे यह महिला गर्भावस्था के समय ही दूसरी बार गर्भवती हुई l इस महिला का कहना है कि इसके पेट में जो दो बेटियां पल रही थी, उन दोनों में सिर्फ पांच दिन का अंतर है l
वह कहती है कि जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई, तो उसके पांच दिन बाद वह महिला दोबारा गर्भवती हो गई l इसलिए एक हफ्ते में दो बार गर्भवती हो गई l बता दें कि विज्ञान में इस घटना को सुपरफेटेशन के नाम से जाना जाता है जिसमें ऐसी प्रेगनेंसी नजर आती है l
एंटोनियो मार्टिनेज ने सुनाया अपने दिल का हाल
एंटोनियो मार्टिनेज का कहना है कि जब बेटियों को जन्म दिया, तो दोनों बेटी एक ही शक्ल की थी l जिसकी वजह से हम दोनों पति पत्नी कभी-कभी इन्हें पहचान भी नहीं पाते हैं कि कौन सी लीलो है और कौन सी ईमेल्डाl
उनका यह भी कहना है कि मेरी बेटी जुड़वा नहीं है,यह सिर्फ टेक्निकल रूप से जुड़वा है l लेकिन यह प्रेगनेंसी लोगों को भ्रमित करने वाली है,इसलिए मैं लोगों के पास अपनी बेटियों के लिए जुड़वा बोलती हूं l
लीलो और ईमेल्डा की मां ने की अपनी खुशी बयां
एंटोनियो मार्टिनेज ने कहा कि मैं अपने पति और परिवार वालों के साथ बहुत खुश थी,लेकिन जो खुशी मुझे बेटी के आने के बाद मिली है ऐसी खुशी मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं पाई थीl