LIC New Scheme 2022 for children, LIC के द्वारा बच्चों के लिए लॉन्च की गई खास पॉलिसी, 1500 रुपए Invest करके मिलेंगे 25 लाख रुपए I
LIC हमारे देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है जिसके द्वारा हर एक तरह के प्लान लॉन्च किए जाते हैं। LIC के द्वारा हर एक पॉलिसी को लोगों की जरूरत के हिसाब से बाजार में उतारा जाता है ताकि हर एक उम्र का व्यक्ति इस पॉलिसी से खुश हो सकें। आपको उन नहीं पता तो हम बता दें कि हमारे देश में LIC ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जिस पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है।

इसके अलावा LIC के द्वारा सबसे अधिक प्रॉफिट दिया जाता है यदि आप किसी और Insurence Company में निवेश करते हैं तो, आपको उससे इतना प्रॉफिट कभी भी नहीं होगा जितना कि एलआईसी से होगा। LIC के द्वारा लांच की गई पॉलिसी का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति भी आसानी से उठा सकता हैं।
क्योंकि एलआईसी आपको यह सुविधा भी देती है कि आप बिल्कुल छोटी-छोटी बचत करके भी अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं। हाल ही में एलआईसी के द्वारा LIC Child Plan लॉन्च किया गया है जिसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देते हैं।
LIC New Children’s Money Back Plan Kya Hai?
• एलआईसी के द्वारा हाल ही में लांच की गई न्यू चिल्ड्रन मनी बैक योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें काफी कम निवेश करके बड़ा लाभ लिया जा सकता है I इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको रोजाना केवल 150 रुपए की बचत करनी है I यदि आप इतनी बचत कर लेते हैं, तो आपके बच्चे कब अवश्य पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा I
-
इस पौधे की खेती करके कमा सकते हैं 30 करोड रुपए से भी अधिक, जानिए कैसे करें खेती
-
Pm Kisan Yojana 11th Installment आएगी इस दिन, मिलेंगे 6000 रुपए
LIC Children’s Money Back Plan की विशेषताएं क्या हैं?
• जीवन बीमा निगम के द्वारा लांच की गई New Children’s Money Back Policy केवल 25 सालों के लिए की जाती है।
• जब आप इस योजना के अंतर्गत निवेश करना शुरू करते हैं तो, उसके साथ ही आपको मैच्योरिटी की राशि किस्तों के रूप में प्राप्त होती रहती हैं।
• इस योजना के अंतर्गत जब आपका बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है तो, उस समय पहली बार भुगतान किया जाता हैं। जबकि दूसरा भुगतान तब किया जाता है जब आपका बच्चा 20 वर्ष का हो जाता है।
• New Children Money Back Policy के तहत तीसरा भुगतान तब किया जाता है, जब आपका बच्चा 22 वर्ष का हो जाता है।
• इस पॉलिसी का लाभ बच्चे के पैदा होने से लेकर 12 वर्ष की आयु तक ही लिया जा सकता है। यदि आप 12 वर्षों के बाद इस पॉलिसी का लाभ लेने की सोचते हैं तो, आपके बच्चे को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा।
• LIC New Children Money Back Policy के अंतर्गत पॉलिसी का 60% पैसा तो किस्तों के रूप में मिल जाता है। जबकि 40% पैसा Bonus के साथ में Maturity के समय मिलता हैं।
• न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी के अंतर्गत कम से कम 1 लाख रुपए का बीमा लिया जा सकता है I जबकि अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं हैं।
सिर्फ 150 रुपए बचा कर मिलेगा, लाखों रुपए का लाभ
• यदि आप अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको 150 रुपए रोजाना बचाने होंगे। मतलब कि आप को सालाना 55000 रुपए का प्रीमियम देना हैं।
• यदि आप सालाना 55,000 रुपए देते हैं तो 25 सालों में आपको कुल 14 लाख रुपए देने होंगे, जबकि मैच्योरिटी के समय आपको 19 लाख रुपए मिलते हैं।
• यदि आप इस पॉलिसी से पहचान नहीं निकालते हैं तो, इस पॉलिसी की Maturity के समय आपको ब्याज के साथ पूरी रकम मिल जाएगी।
मृत्यु की स्थिति में मिलेगा 105% का लाभ
यदि LIC New Children Money Back Plan के अंतर्गत किसी बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो, इस स्थिति में बीमित व्यक्ति के नॉमिनी को 105% तक का भुगतान किया जाता हैं।
New Children Money Back Policy का लाभ कैसे लें?
• यदि आप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करने के लिए New Children Money Back Policy का फायदा लेना चाहते हैं, तो इसका फायदा आप Online और Offline दोनों ही तरीकों से ले सकते हैं।
• ऑनलाइन तरीके से फायदा लेने के लिए आपको जीवन बीमा निगम ( LIC ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• इसके अलावा ऑफलाइन तरीके से लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी LIC Office में जाना होगा। या फिर आप अपने आसपास किसी LIC Agent से भी बात कर सकते हैं।