वैसे तो आपने सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी कई सारी खबरें देखी होगी जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी भी खबर देखी है कि कोई लड़की धर्म बदलकर(Love Jihad) अपने परिवार वालों को ही धोखा दे देती हैं।
हाल ही में एक खबर सामने आई है कि जीनत नाम की युवती ने अपना मुस्लिम धर्म बदल कर ज्योति नाम रख लिया है। धर्म बदलने के बाद जो हुआ वह आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं।
जीनत और प्रेमी का हो गया वीडियो वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीनत ने घर वालों से बगावत करके धर्म तो बदला ही,लेकिन धर्म बदलने के बाद एक हिंदू लड़के से शादी भी रचाई। शादी रचाने के बाद ज्योति ने एक वीडियो वायरल किया l
जिसमें उसने कहा कि मुझे अपने परिवार वालों से जान का खतरा है,इसलिए मैंने यह Video Viral किया है। चलिए जानते हैं आगे की पोस्ट में कि ज्योति ने ऐसा कांड क्यों किया।
पड़ोस के लड़के पर ही आ गया था जीनत का दिल
जीनत गरीबपूरा गांव की रहने वाली है। इस लड़की ने अपनी मर्जी से धर्म बदला l इस पर किसी ने कोई दवाब नहीं दिया। जीनत ने धर्म इसलिए बदला क्योंकि उसे बचपन से पड़ोसी लड़के से प्यार(Love Jihad) हो गया था l
लड़के को भी लड़की से बचपन से प्यार था। जब इन दोनों ने अपने घर में यह बात बताई,तो इन दोनों के घर वाले ने शादी करवाने से इनकार कर दिया। क्योंकि इन दोनों का धर्म अलग अलग था l जिसकी वजह से घरवालों ने इनको शादी की अनुमति नहीं दी।
प्यार को पाने के लिए बदला अपना धर्म
लेकिन उसके बाद फिर इस लड़की ने अपनी मर्जी से अपना धर्म बदल दिया ,क्योंकि इसे हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है। इन दोनों ने हिंदू रिवाज से ही अग्नि को साक्षी मानकर साथ फेरे लिए।
लड़के ने ज्योति की मांग भारी और फिर ज्योति के गले में मंगलसूत्र पहनाया। उसके बाद लड़के ने जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया और दोनों खुशी खुशी एक साथ रहने लगे।
लेकिन शादी करने के बाद भी जीनत(ज्योति) को अपने परिवार वालों से खतरा था l इसलिए उन्होंने यह Video Viral किया कि हमारी मदद कीजिए।
पुलिस स्टेशन में करवाया मुकदमा दर्ज।
बता दें कि ज्योति सचिन से शादी करने के बाद बहुत खुश हैं। लेकिन उनकी यह खुशी देखकर दोनों के परिवार वाले इस बात से खुश नहीं है क्योंकि वह नहीं चाहते कि ज्योति और सचिन एक साथ खुश रहे।
हाल ही में ज्योति के परिवार वालों ने सचिन के खिलाफ कैंट थाने में ज्योति के अपहरण का मुकदमा दर्ज(Love Jihad Case) करवाया है।
लेकिन सचिन का यह कहना है कि मैं ज्योति को हमेशा बहुत खुश रखूंगा, इसे दुनिया की सारी खुशी दूंगा और कभी भी परेशान नहीं करूंगा। इसलिए पुलिस ज्योति का Medical करके कोर्ट में बया करवाएंगी।
पुलिस कस्टडी में है ज्योति।
जिस पंडित ने इन दोनों की शादी करवाई थी उस पंडित का कहना है कि इन दोनों की जान को खतरा है। लेकिन फिर भी यह दोनों एक साथ रहना चाहते हैं। इसलिए मैंने इन दोनों की शादी करवा दी,क्योंकि लड़की ने खुद ही अपनी मर्जी से धर्म बदला है और शादी भी अपनी मर्जी से ही की है।
फिर एसएससी रोहित सिंह सजवाड़ ने कहा कि ज्योति अभी पुलिस कस्टडी में है और बहुत जल्द पुलिस इसे कोर्ट में पेश करेंगी। फिर कोर्ट में सब कुछ इसके बयान पर ही निर्भर करेगा।