मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में महिला की गला कटने से उस समय मौत हो गई, जब वह स्कूटी से जा रही थी। अचानक चाइनीज मांझा उसके गले को काट गया, जिसके बाद मौके पर ही ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोग उसे अस्पताल भी ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी ।
कुछ ही मिनटों में चाइनीज मांझे ने ली नेहा की जान।
शनिवार (15 जनवरी) को 20 वर्षीय युवती नेहा अपनी बुआ की लड़की के साथ स्कूटी से जा रही थी। अचानक चाइनीज मांझे की चपेट मे आने से नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। नेहा अपनी बुआ के यहां रहकर ही 11वीं कक्षा मे पढ़ती थीं। वहीं नेहा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मौके पर मौजूद लोगो का क्या है कहना?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेहा स्कूटी चला रही थी ,जबकि निकिता पीछे बैठी हुई थी। जब वे फ्लाईओवर पार करने लगी तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लहूलुहान हो गई और उनकी स्कूटी भी डिसबैलेंस होकर रोड पर ही गिर गई जिसके बाद पल भर में ही नेहा की मौत हो गई। लोग नेहा को जल्दी-जल्दी में नजदीकी अस्पताल भी ले गए, लेकिन नेहा की हालत काफी खराब थी जिस कारण उसे नहीं बचाया जा सका।

परिजनों के द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।
डॉक्टरों का कहना है कि, चाइनीज मांझे ने सबसे पहले नेहा कि सांस की नली काट दी, उसके बाद ब्लड सप्लाई करने वाली दोनों नसे भी कट गई। जिसकी वजह से अस्पताल लाने से पहले ही नेहा की मौत हो गई। जबकि परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
ASP ने दी चाइनीज मांझा रखने वालो को चेतावनी।
ASP डॉ रवींद्र वर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए चाइनीज मांझे का अवैधानिक तौर पर व्यापार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने बताया हमने पहले भी कड़ी कार्रवाई की है लेकिन अबकी बार ऐसे व्यापारियों पर रासुका लगाई जाएगी और उनके घर तोड़े जाएंगे। बता दें कि चाइनीज मांझे का व्यापार कराना गैर कानूनी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें जताया दुख।
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा शासन को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जो भी दुकानदार चाइनीज मांझा का व्यापार कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और सजा दी जाएगी l
चाइनीज मांझा इतना जानलेवा क्यों है?
यह मांझा नायलॉन तथा कांच पाउडर की मदद से बनाया जाता है। यह देखने में तो प्लास्टिक जैसा होता है, लेकिन इसको स्ट्रेच भी किया जा सकता है।
जब इसे स्ट्रेच किया जाता है, तो यह और लंबा हो जाता है, और ब्लेड जैसी पैनी धार बना लेता है। यह इतना पैना होता है की शरीर का कोई भी अंग काट सकता है। इसलिए सरकार द्वारा इस के व्यापार पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन बाजार में इसकी अधिक मांग के कारण इसका आए दिन व्यापार बढ़ता ही जा रहा है l