इन राशि वाले व्यक्तियों की चमक सकती है नीलम पहनने से किस्मत।

न राशि वाले व्यक्तियों की चमक सकती है नीलम पहनने से किस्मत, इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे रत्नों के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है l 

यह तो सब जानते हैं कि ऐसी कई सारी चीजें होती है, जो घर में रखनी काफी शुभ मानी जाती है। लेकिन बहुत सी चीजें ऐसी भी है जो कई लोगों को पता नहीं है l वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखने से व्यक्ति को बहुत लाभ होता है।

इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आज कुछ ऐसे रत्नों के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है l तो चलिए जानते हैं आगे के पोस्ट में उन रत्नों के बारे में विस्तार से।

नीलम रतन

हम आज नीलम रतन के बारे में बात करेंगे जिसका संबंध शनिदेव से है l बता दें कि ज्योतिष के अनुसार शनि को ग्रहों का न्यायाधीश कहां जाता है। इसलिए शनिदेव का रतन में भी विशेष स्थान है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार नीलम रतन को बहुत ही शुभ माना जाता है l अगर आप इसे अपने घर में लाएंगे, तो आपको 24 घंटे के अंदर इसका असर दिखाई देगा। लेकिन बाजार में आजकल बहुत ही धोखाधड़ी हो रही है इसलिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि नीलम असली है या नकली l

आजकल बाजार में असली की जगह नकली नीलम बेचा जा रहा है। अगर आप भी असली नीलम को पहचानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए l इस पोस्ट के माध्यम से आपको नीलम के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी।

नीलम को पहनने से पहले करें यह काम

यदि आप नीलम रतन पहनने जा रहे हैं, तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसे पहले एक नीले कपड़े में लपेटकर अपने तकिए के नीचे 7 दिन तक रखें। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको रात को नींद अच्छी आ रही है या नहीं l

अगर आपको रात में कोई भी बुरे सपने नहीं आएंगे, तो समझ लीजिए कि नीलम आपको सूट हो गया है। लेकिन अगर आपको रात को नींद नहीं आएगी और बुरे-बुरे सपने आएंगे, तो आप जान लीजिए कि नीलम आपके लिए शुभ नहीं है l इसलिए आप नीलम को बिल्कुल भी ना पहने, ना ही अपने घर में रखें।

Vastu Tips;सोते समय इन बातों का रखें ध्यान, कदम चूमेगी सफलताएं

असली नीलम की पहचान कैसे करें

  • जैसा कि हमने आपको बताया की नीलम शनिदेव का रतन माना जाता है, इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि आप जब भी नीलम पहने तो उत्तम क्वालिटी का ही पहने।
  • अगर आप यह सोच रहे हैं कि हमें कैसे पता चलेगा नीलम असली है या नकली तो हम आपको बताते हैं कि सबसे पहले आपको एक बर्तन में दूध लेना है फिर आप दूध में नीलम को डालें l
  • अगर नीलम असली होगा, तो दूध का रंग नीला दिखाई देगा l अगर नीलम नकली हुआ, तो वैसे का वैसे ही रहेगा।
  • अगर आप इस रतन को पानी के गिलास में भी डालेंगे तो पानी की किरने भी नीले रंग की दिखाई देंगी l अगर ऐसा नहीं हुआ तो नीलम नकली होगाl
  • आप जब नीलम को खरीदेंगे अगर वह असली नीलम हुआ, तो उसके अंदर देखेंगे तो आपको दो परते दिखाई देंगी, जो एक दूसरे के सामान्तर होंगी।

यह राशि वाले लोग नीलम जरूर खरीदें

कुछ राशि ऐसी हैं जिनके लोगों को नीलम रतन जरूर खरीदना चाहिए l क्योंकि इनके लिए नीलम बहुत शुभ है l जैसे मिथुन राशि ,वृष राशि, कन्या राशि, मकर राशि, तुला राशि ,कुंभ राशियो को नीलम पहनने की सलाह दी जाती है।

लेकिन ऐसा भी कहा गया है कि जो व्यक्ति शनि देव की पूजा करते हैं, वही नीलम पहन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन राशियों की शनिदेव से शत्रुता है, उन्हें नीलम पहनने की सलाह नहीं दी जाती है। जैसे वृश्चिक राशि, मेष राशि, सिंह राशि आदि के लोगों को नीलम पहनने से बचना चाहिए। l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top