नोरा फतेही का सेट के बाहर का एक Video तेजी से वायरल हो रहा है, Nora Fatehi के हॉट लुक को देख कर फैंस की धड़कने बड़ी हुई है I
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर है और खूबसूरती के मामले में भी सभी एक्ट्रेस से ऊपर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों नोरा फतेही डांस दीवाने जूनियर्स के शो में जज नजर आ रही है और हर बार Show में नोरा फतेही का सुपर ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज देखने को मिलता है।
इतना ही नहीं Nora Fatehi बाटला हाउस, स्ट्रीट डांसर, रॉकी हैंडसम, लोफर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा झलक दिखला जा और बिग बॉस 9 टीवी शो में भी नोरा को देखा जा चुका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही का सेट के बाहर का एक स्पॉटेड Video तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा फतेही हॉटनेस देखकर फैंस के दिल फिसल रहे हैं।

ऑफिशल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, यह वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो नोरा फतेही के काफी वीडियो वायरल होते हैं, जो काफी दिलचस्प होते हैं और फैंस द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। लेकिन जो इस बार नोरा फतेही का Video Viral हुआ है, उसमें नोरा कुछ ज्यादा ही खूबसूरत लग रही है l
नोरा Orange कलर की थाई हाई स्लिट बॉडीकॉन Dress में बहुत ही ज्यादा सुंदर नजर आ रही है l इतना ही नहीं ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन कलर की हाई हील भी पहन रखी है और अपने खुले सॉफ्ट बाल और मेकअप की वजह से Nora Fatehi और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़े-
यूजर ने किए कमेंट
- नोरा फतेही का यह सुपरहिट अंदाज़ वाला वीडियो Internet पर छाया हुआ है l लोग इस वीडियो को देखते हुए बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिसमें एक User ने कहा कि उफ्फ आग लगा दीl
- दूसरे यूजर्स ने लिखा कि वाह क्या फिगर है l तो वहीं कुछ यूजर नोरा को ऑरेंज बताते नजर आ रहे हैं। तो कुछ Nora को Hot बता रहे हैं, तो कोई fire वाला इमोजी ड्रॉप करके नोरा फतेही की तारीफ कर रहे हैं।