इस बात में कोई झूठ नहीं है कि Flipkart और Amazon दोनों ही वेबसाइट पर काफी सस्ता सामान मिलता है। आज के समय में इन दोनों के अलावा और भी बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स है जहां पर इनसे भी सस्ता सामान मिलता है l सस्ती कीमतों का मतलब यह नहीं है कि आपको केवल 10 या 20 रुपए का ही फर्क दिखेगा,बल्कि हम यह कह रहे हैं कि आपको फ्लिपकार्ट,अमेजॉन से भी आधी कीमतों में समान मिल जाएगा l
आगे हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसाइट बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप शॉपिंग करके अपने काफी अधिक पैसे बचा सकते हैं l इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिएगा l
Meesho Application से खरीदें आधे रेट में समान
- आज के समय में हमारे देश में ऐसे लाखों लोग हैं जो लगातार मीशो से ही शॉपिंग करते हैं, क्योंकि मीशो से शॉपिंग करके उन्हें काफी ज्यादा फायदा होता है। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं।
- अगर आपने भी कभी इस एप्लीकेशन से शॉपिंग नहीं की तो आपको बता दें कि मीशो एक ऐसी online shopping website है,जो केवल कुछ ही सालों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है l मीशो एप्लीकेशन लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं l
- ऐसा इसलिए क्योंकि Meesho Application ग्राहक को बहुत ही ज्यादा discount दे रही है l जिसकी वजह से लोग Meesho Application से ज्यादा शॉपिंग कर रहे हैं l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट से जो कपड़ा आप 600-700 रुपए का लाते हैं,वह कपड़ा आपको मीशो ऐप से सिर्फ 200- 300 रुपए में ही बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा l
- इस वेबसाइट के सभी products बहुत अच्छी quality के होते हैं l यह वेबसाइट इतना सस्ता सामान तो बेच ही रही है, इसके साथ-साथ यह website फ्री डिलीवरी का भी option दे रही है l जिससे आप घर बैठे-बैठे अपनी पसंद के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैंl
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ( GEM ) से शॉपिंग करके बचाएं, काफी ज्यादा पैसे
ऐसे बहुत से लोग होंगे जो GEM Website के बारे में नहीं जानते होंगे l गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस एक सरकारी मार्केटप्लेस है l यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर आपको अपनी पसंद और जरूरत का हर समान मिल जाएगा l
वह सामान आपको सभी एप्लीकेशनओ से बहुत ही कम दाम में मिलेगा जो समान आप मार्केट से 1000 हजार रुपए का खरीदते हैं वह सामान आपको GEM Website से सिर्फ 300 या 400 रुपए तक बड़े ही आराम से मिल जाएगा। अगर आप Meesho या Gem वेबसाइट से शॉपिंग करेंगे तो आप हर साल अपने पास लाखों रुपए बचा सकते हैं।