पंखे से भी कम कीमत पर बिक रहा है यह पोर्टेबल AC – ऑफर खत्म होने से पहले आप भी ले आए घर l

मौसम बदल रहा है और आप अपने घरों में धीरे-धीरे पंखे कूलर ac चलाना शुरू कर रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो गर्मियों के मौसम में कूलर पंखे ac भी खरीद रहे हैं l वैसे तो आपने कई सारे ऐसे AC देखे होंगे जो कमरे को काफी ठंडा करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कूलर(Coolar ) भी देखा है जो कमरे को Ac की तरह ठंडा कर देता है।  आपको हम इस आर्टिकल में ऐसे ही एक कूलर के बारे में जानकारी देंगे,जो गर्मियों के मौसम में आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।

कहीं पर भी हो जाएगा सेट

यह एक ऐसा कूलर है जैसे आप कहीं भी सेट कर सकते हैं। आप चाहो तो इस कूलर को मेज पर भी रख सकते हैं।  अगर आप इस कूलर को अपने साथ ही रखना चाहते हैं जहां आप काम कर रहे हो ,तो आप बड़े ही आसानी से इसे अपने पास साइड में खड़ा कर सकते हैं और आप ठंड का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे बेड पर भी रख सकते हैं या फिर डाइनिंग टेबल पे भी रख सकते हैं।

कहीं आप सोच रहे होंगे कि इस कूलर से तो बिजली की बहुत ज्यादा खपत होती होंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है l आपको बता दें कि इस कूलर को चलाने से इतना बिल नहीं आता है जितना Ac  या दूसरे कूलर, Fans से आता है।  यह एक ऐसा कूलर है जब लाइट जाती है,तब यह कूलर इनवर्टर से भी चल जाता है। चलिए जानते हैं आगे आर्टिकल में इस कूलर के बारे में विस्तार से।

यूएसबी केबल से चलता है कूलर।

आप बड़े ही आसानी से USB Cable से इस कूलर को चला सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस कूलर में लो मीडियम और High Speed का विकल्प दिया गया है। जिससे कमरा बहुत जल्द ठंडा हो जाता है सिर्फ ठंडा ही नहीं होता है, बल्कि ह्यूमिडीफायर एवं प्यूरीफायर का भी काम करता है।

जिसकी वजह से आप ठंड का आनंद ले सकते हैं। इस कूलर को आप सिर्फ कमरे में ही नहीं,अगर आपका कहीं Office है या दुकान है, तो आप वहां पर भी इस कूलर को रख सकते हैं।

Amazon पर मिल रहा है यह बेहतरीन कूलर बहुत सस्ता।

अब हम आपको इस कूलर के प्राइस के बारे में बताएंगे जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है l अगर आप इस गूलर को किसी दुकान से खरीदेंगे तो आपको यह कूलर 999 रुपए का मिलेगा। लेकिन amazon आपको इससे कम दामों में यह कूलर दे रहा है । आपको बता दें कि इस कूलर में आप ठंडा पानी भी भर सकते हैं l ऐसा करने से आपको इस कूलर से और भी ज्यादा ठंडी हवा आएंगी।

पावर बैंक से भी चल जाएगा कूलर

इतना ही नहीं इस कूलर में यूटीलाइजिंग एवापोरेटिव तकनीक भी दी गई है, जो गर्म हवा को ठंडी हवा में बदल देता है। आपको बता दें कि इस कूलर को चलाना बहुत आसान है ,इसके साथ आपको एक Charger मिलेगा जिससे आप इसे चला सकते हैं।

अगर आप चाहो तो आप इस कूलर को मोबाइल फोन के चार्जर से भी चला सकते हैं या फिर Power Bank से भी आप चला सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top