Post Office की इस नई स्कीम में 333 रुपए में मिलेंगे 16 लाख रुपए, इस प्रकार उठाएं इस नई योजना का फायदा

पोस्ट ऑफिस के द्वारा देश के गरीब लोगों के लिए बहुत सी योजनाओं का की शुरुआत की गई है ताकि देश के लोगों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से फायदा मिल सकें। वर्तमान समय में Post Office के पास ऐसी-ऐसी योजनाएं हैं जिनसे केवल कुछ ही वर्षों में ग्राहकों को लाखों रुपए का फायदा होता हैं l

हाल ही में पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक Post Office Saving Scheme का शुभारंभ किया गया है,जिसके माध्यम से आपको 16 लाख रुपए तक का फायदा होगा। चलिए देर किस बात की आगे हम Post Office Middle-Class Saving Scheme के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

रोजाना 333 रुपए की बचत करके बन सकते हैं 16 लाख के मालिक

• Post Office Small Saving Scheme के अंतर्गत देश के लोगों को लाभान्वित करने के लिए पोस्ट ऑफिस एक ऐसी योजना लाया है। आपको रोजाना केवल 333 रुपए बचाने होंगे और इसके बदले आपको Maturity के समय पर 16 लाख रुपए मिलेंगे।
• 333 रुपए इतनी ज्यादा रकम भी नहीं होती हैं इसलिए हर एक मिडिल क्लास व्यक्ति भी आसानी से इतनी कम रकम की बचत कर सकता हैं।
• बता दें कि इस योजना के तहत आपका Recurring Deposit Account ( RD ) खोला जाता है, जिसमें आपको 5.8% का चक्रवर्ती ब्याज ( Compound Interest ) मिलता है।

इस प्रकार मिलते हैं मैच्योरिटी के समय 16 लाख रुपए

• पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के अंतर्गत आपको रोजाना 333 रुपए मतलब कि महीने के 10,000 रुपए जमा करने हैं। यदि 1 साल का हिसाब लगाएं तो 1 साल में आपको कुल 1.20 लाख रुपए देने होंगे। यदि आप 10 साल इस योजना के अंतर्गत निवेश करते हैं तो आपके 12 लाख रुपए हो जाएंगे।
• आपको 10 साल में Total Amount पर 4,26,476 रुपए का ब्याज ( Interest ) मिलेगा जो कि मैच्योरिटी के समय पर कुल मिलाकर लगभग 16 लाख रुपए से भी अधिक हो जाएगा।

रिस्क फ्री है RD

• बता दें कि Post Office अपने ग्राहकों के लिए जितनी भी योजनाएं लेकर आता है वह सभी रिस्क फ्री ( Risk Free ) होती हैं। आपको इस योजना के अंतर्गत एक बात का ध्यान रखना है कि, यदि आप किसी महीने किस्त का भुगतान नहीं करते हैं तो उस पर आपको 1% प्रतिमाह का जुर्माना लगता हैं।
• यदि आप लगातार चार महीने तक किस्त नहीं देते हैं तो उसके बाद आपका खाता बंद हो जाएगा परंतु फिर भी आप इस खाते को दोबारा से चालू कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top