राजस्थान में शिक्षा – Rajasthan Gk Topice Wise Questions

Rajasthan Mai Siksha Topice Quiz- हमारी टीम Ujyalo Update के द्वारा इस पोस्ट में राजस्थान में शिक्षा की Important Questions Quiz करवाई जा रही है, ये Quiz Rajasthan की सभी परीक्षाओ के लिए काफी फायदेमंद है, अगर आपको Rajasthan Gk Questions पसंद आए तो आप दिए गए लिंक से Rajasthan Gk Questions Pdf Download कर सकते है l

राजस्थान में शिक्षा

Rajasthan Topic Wise Important Quiz Start करने के लिए Start पर क्लिक करे(राजस्थान में शिक्षा)

Wrong shortcode initialized

Rajasthan Gk Questions In Hindi- राजस्थान में शिक्षा

1.वर्तमान में राजस्थान का सर्वाधिक साक्षर आदिवासी जिला
कौनसा हैं?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) उदयपुर
(c) बाँसवाड़ा
(D) सिरोही

Answer – (b)

2.सिरोही देश में साक्षर भारत मिशन’ कब प्रारंभ किया गया?
(a) 2007 में
(b) 2009 में
(c) 2010 में
(d) 2011 में

Answer – (b)

3.राजस्थान प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय की स्थापना कब की गई?
(a) 1977 में
(b) 1978 में
(c) 1979 में
(d) 1980 में

Answer – (b)

4.वर्तमान में साक्षर भारत मिशन’ में केन्द्र व राज्यका क्या योगदान है।
a)50 : 50
(b) 60:40
(c)75:25
(d) सम्पूर्ण हिस्सा केन्द्र का हैं

Answer – (b)

5.2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों के समूह में सबसे कम महिला साक्षरता दर अंकित किया गया?
(a) जैसलमेर, सिरोही, जालोर, चित्तौडगढ़
(b) जैसलमेर, सिरोही, बांसवाड़ा, जालोर
(c) जालौर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर
(d) जैसलमेर, सिरोही, बाड़मेर, सवाई माधोपुर

Answer – (c)

6.विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (Mid Day Meal) के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी हैं?
(a) पीटीआई की
(b) विद्यालय प्रबंध समिति की
(c) प्रधानाध्यापक की
(d) प्रभारी अधिकारी की

Answer – (b)

7.’साक्षर भारत मिशन’ कार्यक्रम के तहत राज्य में कितने राज्य
संदर्भ केन्द्र स्थापित किये गये?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक

Answer – (c)

8.’साक्षर भारत मिशन’ कार्यक्रम के संबंध में सही कथन हैं?
(a) इसमें 15 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर
किये जाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
(b) यह कार्यक्रम राज्य के 32 जिलों में संचालित हैं।
(c) इसमें महिला साक्षरता को विशेष प्राथमिकता दी गई हैं।
(d) उपर्युक्त सभी

Answer – (d)

Also Read This-

9.राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना कब और कहाँ हुई?
(a) सन् 1948 में जोधपुर में
(b) सन् 1966 में जयपुर में
(c) सन् 1951 में जोधपुर में
(d) सन् 1934 में जयपुर में

Answer – (c)

10.’अक्षयपात्र फाउंडेशन’ किस कार्य से जुड़ा हैं?
(a) स्कूल में मिड-डे-मील
(b) कृषि
(c) खेल-कूद
(d) समाजसेवा

Answer – (a)

11. असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु राज्य में ‘ राज्य साक्षरता मिशन | प्राधिकरण’ का गठन कब किया गया?
(a) 1976 में
(b) 1986 में
(c) 1988 में
(d) 1990 में

Answer – C

  1. राजस्थान में साक्षर भारत मिशन की शुरुआत कब की गई?
    (a) 1 अक्टूबर, 2009 से
    (b) 1 नवम्बर, 2009 से
    (c) 8 सितम्बर, 2009 से
    (d) 14 दिसम्बर, 2009 से

Answer – (d)

13.राजस्थान में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (DPEP) का प्रारंभ कब एवं कहाँ से हुआ?
(a) 1 जनवरी, 2000, मांडो की पाल (डूंगरपुर)
(b) 2 अक्टूबर, 1999, खानपुर मेवात (अलवर)
(c) 2 अक्टूबर, 2000, चौमहला (झालावाड़)
(d) 14 नवम्बर, 1999, रसीदपुरा (सीकर) डी.पी.ई.पी.का प्रमग्न –

Answer – (a)

14.राज्य का पहला एवं एकमात्र खुला विश्वविद्यालय’ कहाँ स्थित है?
(a) झालावाड़
(b) अजमेर
(c) कोटा
(d) भरतपुर

Answer – C

  1. राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर
    कितनी है
    (a)65.06%
    (b)66.11%
    (c) 75.01%
    (d) 80.80%

Answer – (b)

  1. वह कार्यक्रम जिसके अन्तर्गत नवसाक्षरों को निरंतर पढ़ने के
    लिए अवसर प्रदान किए जाते हैं ताकि वे अपने अर्जित ज्ञान का
    दैनिक जीवन में उपयोग कर सके, कौनसा हैं?
    (a) चल विद्यालय
    (b) सतत् साक्षरता कार्यक्रम
    (c) समतुल्य शिक्षा कार्यक्रम’
    (d) पोथीघर योजना

Answer – b

  1. राजस्थान का तकनीकी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित हैं?
    (a) कोटा
    (b) जोधपुर
    (c) झुन्झुनूँ
    (d) सीकर
  2. राजस्थान में प्रथम केन्द्रीय विश्वविद्यालय किस जिले में स्थापित हैं?
    (a) कोटा
    (b) बीकानेर
    (c) अजमेर
    (d) जोधपुर

Answer – (c)

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान एवं भारत की साक्षरता
    दरें क्रमशः कितनी हैं?
    (a) 61.03% एवं 65.4%
    (b) 66.1% एवं 74.4%
    (c)61.03% एवं 64.8%
    (d) 64.8% एवं 60.4%

Answer – b)

  1. ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम कब से प्रारम्भ की गई?
    (a) वर्ष 2005-06 से
    (b) वर्ष 2006-07 से
    (c) वर्ष 2007-08 से
    (d) वर्ष 2008-09 से

Answer – c

  1. बढ़ती हुई साक्षरता दर के लिहाज से जिलों का सही क्रम कौनसा है?
    (a) जयपुर, झंझुनूं, अजमेर, जोधपुर
    (b) जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा
    (c) जोधपुर, जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं
    (d) जोधपुर, झुंझुनूं, अजमेर, जयपुर

Answer – (b)

  1. सुमेलित कीजिए
    विश्वविद्यालय स्थान
    A. मत्स्य विश्वविद्यालय a. भरतपुर
    B. तकनीकी विश्वविद्यालय. b. जोधपुर
    C.राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय c. कोटा
    D. ब्रज विश्वविद्यालय d. अलवर
    A B C D
    (a) d bca
    (b) dc ba
    (c) ad ba
    (d) cd ba

Answer – (b)

  1. राजस्थान में दूरस्थ शिक्षा हेतु स्थापित विश्वविद्यालय कौनसा हैं?
    (a) एम.डी.एस. विश्वविद्यालय, अजमेर
    (b) कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
    (c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
    (d) वर्द्धमान महावीर विश्वविद्यालय, कोटा

Answer – d)

  1. राजस्थान की प्रथम मेडिकल यूनिवर्सिटी-राजस्थान स्वास्थ्य
    विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना 8 दिसम्बर, 2005 कहाँ की गई हैं?
    (a) जोधपुर
    (b) जयपुर
    (c) कोटा
    (d) अजमेर

Answer – (b)

  1. राज्य के पहले महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस शहर में
    की गई है?
    (a) जोधपुर
    (b) जयपुर
    (c) बीकानेर
    (d) अजमेर

Answer – (b)

  1. राजस्थान में सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफप्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट ) कहाँ स्थापित है?

(a) नीमराना (अलवर)
(b) रानपुर (कोटा)
(c) सीतापुरा (जयपुर)
(d) बोरानाड़ा (जोधपुर)

Answer – (c)

  1. राजस्थान का प्रथम महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय कौनसा है?
    (a) मोदी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़
    (b) महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय, अजमेर
    (c) एम.बी.एम. इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर
    (d) वनस्थली विद्यापीठ, निवाई राजस्थान का भगोलावं

Answer – (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top