फूलों की आवश्यकता हर एक कार्य में पढ़ती है l यदि किसी के घर में शादी है या फिर कोई दूसरा कार्यक्रम हैं , तो उनमें भी फूलों की हमेशा ही आवश्यकता पड़ती है। इसके अतिरिक्त कोई भी पूजा कार्यक्रम ऐसा नहीं है, जो फूलों के बिना संपन्न हो जाए। इसीलिए आज के समय में बहुत से लोग फूलों का व्यवसाय भी कर रहे हैं l
फूलों का व्यवसाय करके आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। यदि आप बहुत ही कम पैसे खर्च करके अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए फूलों का व्यवसाय बिल्कुल सही बिजनेस आइडिया है। क्योंकि इसमें काफी कम निवेश करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आगे हम आपको उस विशेष फूल का नाम बताते हैं, जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा मांग है।
बाजार में काफी मांग है, रजनीगंधा फूल की
- हम जिस फूल की खेती की बात कर रहे हैं उसका नाम रजनीगंधा है। यह रजनीगंधा फूल ( Tuberose Flower ) सभी सुगंधित फूलों में से एक है, जिसकी सुगंध काफी ज्यादा लंबे समय तक बनी रहती है।
- इस रजनीगंधा फूल की बाजार में काफी ज्यादा मांग है l इसीलिए आप फूल की खेती करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
- सबसे पहले रजनीगंधा फूल ( tuberose flower ) की खेती मेक्सिको में की जाती थी l जिसके बाद धीरे-धीरे भारत के अतिरिक्त अन्य देशों में भी इस फूल की खेती की जाने लगी है। आज के समय में बड़े-बड़े मंदिर , शादी समारोह से लेकर हर एक कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए रजनीगंधा फूलों से सजावट की जाती हैं ताकि यहां पर आने वाले लोगों को अलग ही एहसास हों सकें।
कैसे कर सकते हैं रजनीगंधा फूल की, खेती
- यदि आपने रजनीगंधा फूल की खेती करने का मन बना ही लिया हैं, तो इसके लिए आपके पास खेती योग्य जमीन भी होनी चाहिए।
- यदि आपके पास 1 एकड़ जमीन हैं, तो आप उसमें भी रजनीगंधा फूलों की खेती आसानी से कर सकते हैं।
- Tuberose Flower की खेती के लिए आपको 1 एकड़ जमीन में 6 से 8 ट्रॉली गोबर की डालनी होती हैं। इसके बाद आपको कुछ खास तरह के उर्वरक भी इस्तेमाल करने होते हैं जैसे कि NPK या DAP।
- बता दें कि रजनीगंधा फूल की खेती कंद से की जाती हैl यदि आप 1 एकड़ जमीन में इसकी खेती कर रहे हैं, तो आप 1 एकड़ जमीन में लगभग 20 हजार कंद लगा सकते हैं।
- आपको एक बात का ख्याल रखना होगा कि Tuberose Flower की पैदावार आप पर ही निर्भर करती हैं। यदि आप अच्छी गुणवत्ता के ताजे तथा बड़े कंद लगाते हैं, तो इससे आपको फूलों की पैदावार भी काफी अच्छी मिलेगी जिससे आपकी कमाई भी काफी ज्यादा होगी।
भारत में 6 रुपए तक बिकता हैं , एक रजनीगंधा फूल
- इस वक्त हमारे देश में एक Tuberose Flower की कीमत5 रुपए से लेकर 6 रुपए तक हैं। यदि रजनीगंधा फूलों की मांग कुछ ज्यादा ही हैं, तो उस समय यह इससे ज्यादा कीमत का भी बिक सकता हैं। इन फूलों की कीमत हमेशा इन फूलों की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती हैं।
- यदि आप 1 एकड़ जमीन में रजनीगंधा फूल की खेती करते हैं, तो इतनी जमीन में से आपको लगभग 1 लाख फूल मिल जाएंगे। इस हिसाब से आप आसानी से 6 लाख रुपए तक की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
- यदि शादी-ब्याह का सीजन चल रहा हो, तो उस समय तो आप इससे भी ज्यादा अधिक कमाई कर सकते हैं। आपको रजनीगंधा फूल ( Tuberose Flower ) की खेती करते समय गुणवत्ता पर खास ध्यान देना हैं, क्योंकि आपकी फूलों की कीमत केवल गुणवत्ता पर ही निर्भर करती हैं।