Rashmika Mandanna अपनी कातिल अदाओं और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाने वाली Pushpa मूवी की रश्मिना मंदाना अपने Airport look के कारण वायरल और ट्रोल दोनों हो गई |
हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स में देखा गया है। अपने पहनावे के कारण यह Social Media पर काफी ज्यादा वायरल हो गई। उनके फैंस ने उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ फैंस को रश्मिना मंदाना का यह लुक पसंद भी आया है। जबकि कई फैंस ने उनको खरी-खोटी भी सुना दी है l
आखिर एयरपोर्ट पर किस लुक में थी रश्मिका मंदाना?
वायरल वीडियो में दिखाई देता है की Air Port पर रश्मिका मंदाना ने स्वेटशर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ था। उनकी स्वेटशर्ट Oversize थी और नीचे डेनिम की शॉर्ट्स थी, जबकि बाल उनके खुले हुए थे।
हालांकि उन्होंने कोरोना का ध्यान रखते हुए ब्लैक कलर का मास्क भी पहना हुआ था और पिंक कलर की कैप भी डाली हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका अपने असिस्टेंट के साथ एयरपोर्ट पर आई हुई थी। उनके इस लुक को फैंस ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर से रश्मिका मंदाना वायरल हो गई।
सोशल मीडिया पर कैसे ट्रोल हुई रश्मिका मंदाना
लाखों दिलों पर राज करने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एयरपोर्ट पर दिखे उनके लुक को लोगों ने ट्रोल कर दिया। कुछ लोग सोशल मीडिया पर जहां उनके लुक की तारीफ करते दिख रहे हैं वही बहुत सारे लोग उनकी टांग खींच रहे हैं।
जैसे एक यूजर उनके ड्रेसिंग सेंस के बारे में लिखता हैं, शायद पेंट पहनना भूल गई है। जबकि दूसरे User ने लिखा इसको ठंड नहीं लग रही क्या ? इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा ऊपर इतना ढका हुआ है और नीचे पूरा खाली है।
हालांकि आज सबको पहनने की आजादी है, कोई कुछ भी पहन सकता है।
‘पुष्पा द राइज’ फिल्म की सक्सेस के बाद एयरपोर्ट पर दिखी थी, रश्मिका मंदाना
बता दे 17 दिसंबर 2021 को Rashmika Mandanna और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। 2022 में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है।
Puspha The Rise फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की और फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है।
बहुत कम समय में रश्मिका मंदाना ने हासिल किया बड़ा मुकाम।
आपकी जानकारी के लिए बता दें बहुत कम समय में ही एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी फैन फॉलोइंग मिलियंस में है। अपनी Best Acting की वजह से आज वो नेशनल क्रश हैं। तभी उनकी ड्रेसिंग सेंस की वजह से वो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
साउथ सिनेमा में दे चुकी हैं बहुत सारी सुपरहिट फिल्में।
रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है। अपने छोटे से फिल्मी कैरियर में उन्होंने बहुत सारी Super Hit Movies दी हैं। जिसमें उनकी ‘अंजनी पुत्र’, ‘चमक’, ‘चलो’, ‘गीता गोविंदम’, ‘देवदास’, ‘यजमान’, ‘डियर कामरेड’, ‘भीष्मा’, ‘पुष्पा द राइज’ इत्यादि सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
जल्द Bollywood में दिखेंगी रश्मिका मंदाना
पुष्पा द राइज की बड़ी सफलता के बाद रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड की फिल्मों के लिए ऑफर मिलने लगा है। चर्चा सुनने में आ रही है पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी।