Reet Hindi Top 20 Questions Series 02 – हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे प्रशन

Reet 2022 Hindi Top 20 Question- अगर आप भी लेना चाहते हैं सिलेक्शन तो हमारे द्वारा शुरू की गई Reet Hindi Mock Test Series में भाग जरूर ले l

जो भी छात्र Reet 2022 Level 1 और लेवल 2 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए रीट 2022 हिंदी टेस्ट सीरीज लगाना जरूरी है l क्योंकि टेस्ट सीरीज के बाद ही आपको यह जानकारी मिल पाएगी कि आप की तैयारी कितनी है और किस जगह आपको अच्छी तैयारी करने की जरूरत है l
सभी छात्रों की सहायता करने के लिए हमारी टीम के द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है l जिसमें आपको Reet 2022 Test Series Free में उपलब्ध करवाई जाएगी l यदि आप भी रीट 2022 हिंदी सब्जेक्ट टेस्ट सीरीज ज्वाइन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए जा रहे लिंक के माध्यम से रोज टेस्ट कर सकते हैं l
Reet 2022 Level 1 Hindi Test में हमने पूर्व में हुई रीट परीक्षा के प्रश्न तो शामिल किए हैं, इनके अलावा भी हमने बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस व पैटर्न के आधार पर क्वेश्चन तैयार किए हैं l जो रीट 2022 हिंदी सब्जेक्ट में अच्छे नंबर लाने के लिए कारगर सिद्ध होंगे l

reet level 1 hindi test series
SubjectHindi
Test Number01
Number Of Question In Test20
Time Allow15 Minutes

Qus 1- निम्नलिखित में से कौन सा शब्द समूह से भिन्न है?

(A) साहित्यिक

(B) तार्किक

(C) स्वाभाविक

(D) अभिव्यक्ति

Ans. D

Qus 2- वर्तनी के अनुसार निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द कौन सा है?

  1. ऋषीजन्य
  2. ऋषिजन
  3. ऋसिजन
  4. रिषिजन

Ans – B

Qus 3- निम्नलिखित में से शिक्षण का स्तर कौन सा नहीं है?

(A) स्मृति

(B) बोध

(C) चिंतन

(D) वर्णन

Ans – D

Qus 4- निम्नलिखित में से चोर का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है ?

(A)मोषक

(B)शशि

(C)बेशर

(D)धनद

Ans – A

Qus 5 – आजन्म शब्द _का उदाहरण है-

(A) द्वंद्व

(B)तत्पुरुष

(C)अव्ययीभाव

(D)द्विगु

Ans -C

Qus 6 – अगोचर’ शब्द का इस्तेमाल किस वाक्यांश के लिए होता है –

(अ) जिसको पार करना मुश्किल हो

(ब) जिसका पता मालूम न हो

(स) जो इन्द्रियों द्वारा प्रत्यक्ष न हो

(द) जिसका नाप-जोख न किया जा सके

Ans – C

Qus 7 – ‘विकसित’ शब्द में प्रत्यय है?

  1. सित
  2. इत
  3. सत

Ans. B

Qus 8- ‘विधायिका’ शब्द में कौन- सी संधि है ?

(a) गुण संधि

(b) यण् संधि

(c) दीर्घ संधि

(d) अयादि संधि

Ans:- (D)

Qus 9- पुस्तक शब्द है ?

(A) तद्भव

(B) देशज

(C) तत्सम

(D) विदेशज

Ans- C

Qus 10- ‘गोल’ में कौन-सा विशेषण है ?

(A) सार्वनामिक विशेषण

(B) गुणवाचक विशेषण

(C) परिमाणवाचक विशेषण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Qus 11- वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द कौन-सा है?

  1. परिप्रेक्ष्य
  2. परीप्रेक्ष्य
  3. परीप्रेक्ष
  4. परिप्रेक्ष

Ans. A

Qus 12- डाल्टन विधि में Teacher का स्थान है?

(A) निर्देशक का

(B) नियन्त्रक का

(C) पथ प्रदर्शन का

(D) कोई नहीं

Ans. C

Qus 13 – काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है ?छिद्रान्वेषी होना

(B) अनपढ़ होना

(C) समदर्शी होना

(D) अदूरदर्शी होना

Ans- A

Qus 14 – निराशा शब्द का सही संधि विच्छेद क्या है ?

(A)निरा + आशा

(B)निर + आशा

(C) निर : + आशा

(D) नि: + आशा

Ans – D

Also Read This

Qus 15- पिशुन का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

A.पिशाच

B. बेईमान

C.पीसना

D.चुगलखोर

Ans – D

Qus 16 – रास्ते में खाने के लिए भोजनादि’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द कौन-सा है?

(अ) नाश्ता

(ब) स्वल्पाहार

(स) अल्पाहार

(द) पाथेय

Ans – D

Qus 17 – निम्न में से अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?

(a) कोई

(b) वह

(c) मैं

(d) कौन

Ans. A

Qus 18-  वासव किस शब्द का पर्यायवाची होता है?

(a) विष्णु का

(b) महादेव का

(c) ब्रह्मा का

(d) इन्द्र का

Ans – D

Qus 19- सोना शब्द कौन सी संज्ञा है ?

(A) द्रव्यवाचक

(B) समूहवाचक

(C) भाववाचक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

Qus 20 -‘विकसित’ शब्द में कौन सा प्रत्यय होता है ?

A. सित

B. त

C. इत

D. सत

Ans – C

Reet Official WebsiteClick Here
Reet Official Notification Download HereClick Here
Reet Syllabus PDFREET 1REET 2
Reet Previous Years Question Papers In PdfClick Here

2 thoughts on “Reet Hindi Top 20 Questions Series 02 – हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे प्रशन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top