Reet Application Form 2022 हुए शुरू, 46500 पदों पर होगी Reet Bharti 2022, Check Eligibilty, Application Fee, Application Process For Reet 2022 Here.
REET 2022 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में केवल कुछ ही दिन बाकी है। इस भर्ती के तहत लाखों उम्मीदवार आवेदन करेंगे, क्योंकि राजस्थान राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा के इंतजार में उम्मीदवार सालों साल बैठे रहते हैं और जब भर्ती की घोषणा होती है तो वह बस आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का ही इंतजार करते हैं।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( REET ) पूरे राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होती है, जिसके माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मिलता हैं। रीट 2022 के बाद मुख्य परीक्षा के आधार पर रीट लेवल वन के 15500 पद और रीट लेवल 2 की 31000 पदों पर भर्ती की जाएगी l यानी कुल मिलाकर 40500 पदों पर Rajasthan New 3rd Grade Teacher Bharti की जाएगी जान लेते हैं कि Reet Online Application Date, Eligibilty and other Important Information Kya Hai.
REET Recruitment 2022 Application Dates
- REET Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार 18 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- जो उम्मीदवार REET Recruitment 2021 में शामिल हुए थे और वह रीट भर्ती 2022 में भी शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें अब फिर से आवेदन करना होगा।
REET 2022 Application Fee
- REET Recruitment 2022 के अंतर्गत 2021 में हुईभर्ती के Level-2 के जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे तो, उनसे किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा l वह निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि सरकार के द्वारा Paper Leak होने की वजह से ही REET 2021 के Level-2 को रद्द किया गया था।
- इसके अलावा जो नए उम्मीदवार आवेदन करेंगे, तो उन्हें अपनी कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा l इसका विवरण हम आपको नीचे बता रहे हैं l
Exam Details | FEE |
Reet Level 1 | 550 रुपए |
Reet Level 2 | 550 रुपए |
Reet Level 2 (Old Registration) | 0 |
दोनों लेवल के लिए आवेदन करने वाले नए आवेदक | 750 रुपए |
दोनों स्तरो के लिए- Level 1( पूर्व और नवीन) तथा दूसरे स्तर के लिए( पूर्व आवेदन) दोनों परीक्षाएं | 200 रुपए |
Reet Exam 2022 Eligibility
जो उम्मीदवार रीट भर्ती 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो पहले उनके लिए पात्रता चेक करना जरूरी है l आगे हम आपको REET Level 1 और REET Level 2 के लिए पात्रता बता देते हैं ताकि आप अपनी पात्रता के हिसाब से आवेदन कर सकें l
REET Level-1
- रीट लेवल वन के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पास होने जरूरी है।
- रीट लेवल वन के तहत आवेदन हेतु 2 वर्ष के BSTC/ BTC/ D.EL.ED/JBT आदि Diploma Course होने अनिवार्य है l
REET Level-2
- जो उम्मीदवार रीट लेवल 2 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ-साथ उनके पास ED/B.EL.ED डिग्री होनी अनिवार्य है l
- BSTC/JBT/BTC आदि के साथ उम्मीदवार स्नातक पास है, तो वह भी रीट लेवल 2 के तहत आवेदन कर सकते हैं l
Also Apply For
-
RPSC Senior Grade Teacher Grade II Recruitment – Click Here
Reet 2022 Exam Date
- रीट भर्ती 2022 की परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को जिला मुख्यालय पर बने परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।
- रीट भर्ती 2022 की परीक्षा के प्रवेश पत्र 14 जुलाई 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जहां से आप घर बैठे इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की पहली पारी का समय | सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक |
परीक्षा की दूसरी पारी का Time | दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक |
Reet Admit Card 2022
Avilable On 10-15 Days Before The Reet Exam 2022. For More details about Reet admit card 2022 You Can Visit Official Website.
3rd Grade Teacher Bharti Rajasthan Selection Process
- 1 Step- Reet Exam
- 2nd Step- Mains Exam
- 3rd Step- Final Merit List On The Base Reet Mains Exam 2022
Reet 2022 Mains Exam Syllabus PDF Download
Candidates can Download Reet Mains Exam 2022 Syllabus PDF From below Link-
- Reet Level 1 Mains Exam Syllabus PDF Download From Here- Click Here
- Reet Level 2 Mains Exam Syllabus PDF Download From Here- Click Here
REET Recruitment 2022 Application Process In Hindi
जो भी आवेदक Reet 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर Reet Ke Liye Online Apply कर सकते हैं l
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा l
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको Reet 2022 के लिए आवेदन करने का लिंक दिखाई देगा l
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, तो उसके पश्चात आप Reet Application form भरकर आवेदन कर सकते हैं l
- यदि आप अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन नहीं करते हैं, तो उसके बाद आपके पास कोई भी विकल्प नहीं बचेगा l इसलिए अंतिम तिथि से पहले ही ऑनलाइन आवेदन करें ।
- रीट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी l इसलिए Applicants 18 अप्रैल से ही आवेदन कर सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए आप Official Website Visit करें l
Official Website | Click Here |
Download Official Notification | Click Here |
Apply From here | Link Active From 18/April/2022 |