RPSC RAS Prelims Exam Final Answer Key जारी हुई |

RPSC RAS Prelims Exam Final Answer Key जारी हुई ,RPSC Ajmer ने RAS प्री परीक्षा 2021 की अधिकारिक उतर तालिका जारी कर दी है, Candidates RAS Final Answer Key RPSC की वेबसाइट से देख सकते है, RPSC ने Final Answer Key में 6 प्रश्नों को डिलीट किया

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा राजस्थान राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर RAS Recruitment 2021 कें Preliminary Exam का आयोजन 27 अक्टूबर  2021 को करवाया था। इस भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। आरएएस भर्ती 2021 के तहत कुल 988 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। RAS Recruitment Preliminary Exam में जितने भी उम्मीदवार शामिल थे ,तो वह सभी Final Answer Key जारी होने का इंतजार कर रहे थें। क्योंकि final Answer Key के हिसाब से ही सभी उम्मीदवार आसानी से अपने अंको का अनुमान लगा सकते हैं। फिलहाल 22 नवंबर 2021 को आयोग के द्वारा Preliminary Exam की Final Answer Key जारी कर दी गई हैं।

आयोग के द्वारा Final Answer Key में 6 प्रश्नों को गलत मानते हुए डिलीट किया गया

Rajasthan Public Service Commission के द्वारा 22 नवंबर 2021 को Final Answer Key में से कुल 6 प्रश्नों को गलत मानते हुए Delete कर दिया गया हैं। इनमें से 4 प्रश्न तो ऐसे हैं, जिन्हें अभ्यार्थियों से आपत्ति लेने से पहले ही आयोग के द्वारा Delete कर दिया गया था l ताकि Ras Answer Key  जारी हो जाने के पश्चात अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और साथ ही साथ RAS Recruitment को भी विवादों से बचाया जा सकें।RPSC RAS Final Answer key 2021jpg

आयोग के द्वारा इस भर्ती को पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है l इसीलिए इस भर्ती से संबंधित सभी कार्य समय पर किए जा रहे हैं। अगर पिछले कुछ भर्तियों के आंकड़े देखे जाएं, तो भर्ती पूरी होने में काफी लंबा समय लगा है l कोई भी भर्ती समय पर नहीं हुई है l मगर आयोग के द्वारा RAS Recruitment 2021 पूरे समय पर की जाएगी, इसीलिए पहले से ही पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं।

RPSC के द्वारा  Preliminary Exam का Model Paper जारी किया गया था 28 अक्टूबर 2021 को 

  • RPSC के द्वारा 27 अक्टूबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में General Knowledge एवं General Science के प्रश्न दिए गए थे।
  • प्रश्नपत्र में कुल 150 Multiple Choice Questions पूछे गए थे, जो कि कुल 200 अंकों के थे।
  • आयोग के द्वारा परीक्षा के एक ही दिन बाद 28 अक्टूबर 2021 को Preliminary Exam Model Paper भी जारी कर दिया था l ताकि उम्मीदवार इस मॉडल पेपर को अधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकें।

RPSC के द्वारा जारी की गई Final Answer Key कैसे देखें

  • जो भी उम्मीदवार RAS Preliminary Exam में शामिल हुए थे, तो वह आसानी से Final Answer Key देख सकते हैं। फाइनल आंसर की देखने के लिए उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग की Official Website पर विजिट करना होगा।
  • जब उम्मीदवार Official Website पर विजिट करेंगे, तो वहीं पर Final Answer Key Download करने से संबंधित Link दिख जाएगा l
  • दिए गए Link के माध्यम से Candidates Ras Pre Final Answer Key Download कर सकते हैं l हम आपको ऑफिशल वेबसाइट और Answer Key डाउनलोड करने का लिंक दे रहे हैं | 

Click here-RPSC RAS 2021 Final Answer Key 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top