Kheti Tips- 3 फसलें लगा लो, कम Time में देंगी ज्यादा मुनाफा

Kheti se jyda paise kaise kamaye, jyda profit dene vali fasal, आपको कुछ ऐसे फसलों के बारे में बताएंगे, जिसमें आप कम मेहनत में अच्छा पैसा कमा सकते हैं I

यह तो सब जानते हैं कि जितने भी गांव हैं, गांव में हर जगह खेती की जाती है l क्योंकि गांव के लोगों का गुजारा खेती बिना नहीं चलता है। गांव के लोगों के पास एक खेती ही होती है जिससे वह पैसा कमा सकते हैं l

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, बहुत मेहनत करने के बाद भी खेती में बहुत कम पैसा मिलता है। यदि आप भी खेती में बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन पैसा उसके अनुसार नहीं मिल पाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है l

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे फसलों के बारे में बताएंगे, जिसमें आप बहुत ही कम मेहनत में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,तो चलिए ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों के बारे में जानते हैं l

Kheti Se Paise Kamane Ke Tarike

सबसे पहले आपके पास जमीन होना बहुत जरूरी है l कम से कम आपके पास 1 एकड़ जमीन तो होनी ही चाहिए,जिसमें आप बड़े आराम से खेती कर सकते हैं।

  • लेकिन एक बात का और ध्यान रखना होगा, जहां आप खेती करेंगे वहां पानी की सुविधा होनी चाहिए। क्योंकि फसल में पानी देना बहुत जरूरी होता है l पानी के बिना आपकी कोई भी फसल नहीं होंगी l
  • अच्छी और हरी भरी फसल के लिए पानी उतना ही जरूरी होता है, जितना जरूरी हमारे शरीर के लिए होता है। इसलिए आपको अपने खेत में एक होल लगवाना चाहिए या फिर एक कुआं खोदना होगा, इससे आपके पानी की समस्या दूर हो जाएंगी।

Sabse Jyda Profit Dene Vali Fasal

टमाटर की खेती

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको टमाटर की खेती(Tomato Ki Kheti) करनी चाहिए l  टमाटर एक ऐसे कहती है जिसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।

  • ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर हर सीजन में जलता है और मार्केट में इसका भाव भी बहुत ज्यादा रहता है l आपको याद होगा कोरोनावायरस के चलते टमाटर का 1 किलो 100 रुपए से भी ज्यादा हो गया था, जिसमें किसानों ने बहुत पैसा कमाया।
  • इसलिए आप भी टमाटर की खेती कर सकते हैं l लेकिन टमाटर की एक ऐसी खेती होती है, जिसमें आप एक बार पैसा नहीं कमा सकते हैं l इस खेती को करने से आप बार-बार पैसे कमा सकते हैं l इस खेती को करने के लिए आपको सिर्फ टमाटर के बीज और बांस के डंडों की आवश्यकता पड़ेगी। इनकी आवश्यकता इसलिए पड़ेंगी क्योंकि टमाटर के पौधे इसके सहारे खड़े रहते हैं।

एलोवेरा की खेती से कमाए पैसा-aloe vera ki kheti kaise kare

यह तो सब जानते हैं कि एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद(aloe vera ke fayde) माना जाता है l

  • एलोवेरा को हम खा भी सकते हैं और इसका जूस बनाकर पी भी सकते हैं l इतना ही नहीं एलोवेरा को हम अपने बालों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और फेस पर भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे हमारा चेहरा Glow करता है।
  • इसलिए आप एलोवेरा की खेती भी कर सकते हैं l इसकी खेती करने के लिए आपको एलोवेरा के पौधे की जरूरत पड़ेगी। जहां भी कोई किसान एलोवेरा की खेती करता है वहां से आप एलोवेरा के पौधे को लाए, और आप अपने खेत में बोए और उसमें रोज पानी दे l
  • उसके बाद जब एलोवेरा के पौधे बड़े-बड़े हो जाए तो आप एलोवेरा की किसी भी कंपनी को इसे बेच दे। जैसे कि पतंजलि कंपनी को इस कंपनी में आप एलोवेरा को अच्छे धाम में बेच सकते हैं l

अदरक की खेती से कमाए पैसा– Adrak ki kheti kaise kare

जैसा कि सब जानते हैं कि अदरक एक ऐसी दवाई बन गई है, जिसे हम कई बीमारियों को दूर करने के लिए खा सकते हैं l

  • ऐसा इसलिए क्योंकि अदरक हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद(adrak ke fayde) माना गया है। ज्यादातर अदरक का उपयोग हर घर में चाय में किया जाता है और सब्जी में भी इसका उपयोग किया जाता है l
  • इसके अलावा और भी अदरक के कई अनेक उपयोग है, जिस वजह से यह लोगों की आम जरूरत बन सकती है। इसलिए आप अपनी खेती में अदरक की खेती भी कर सकते हैं l
  • इसमें भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, adrak ki kheti करने के लिए आपको सबसे पहले अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करने होंगे l उसके बाद आप अपने खेत में अदरक को बो सकते हैं l
  • फिर उसके बाद जब तक अदरक तैयार ना हो जाए तब तक आपको इसकी देखरेख करनी होगी l जब अदरक पक कर तैयार हो जाएगा तो आप अदरक को मार्केट में बेचा जा सकता हैं।
  • अदरक की कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 200 रुपए तक भी हो सकती हैं, जिससे आप बहुत से पैसे कमा सकते है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top