Salman Khan का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है, सलमान ने अबतक शादी नहीं की, इस पोस्ट में आज बताएंगे की सलमान किससे शादी कर सकते है I
जैसा कि सब जानते हैं खान परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना परिवार है l क्योंकि खान परिवार में बेहतरीन कलाकार मौजूद है l इसीलिए खान परिवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना चाहता है। वैसे तो खान परिवार काफी समय से मुश्किलों का सामना कर रहा है l
पहले अरबाज खान का तलाक हुआ और अब सोहेल खान का भी तलाक हो गया l जिसकी वजह से खान परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब खान परिवार में कोई भी बहू नहीं है l इसलिए बहुत जल्द खान परिवार में सलमान खान बहू(salman Khan marriage) की कमी को पूरी करने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आगे के आर्टिकल में उस नई नवेली दुल्हन के बारे में विस्तार से।

कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चूका है Salman khan का नाम
आज सलमान खान लाखों फैंस के दिलों में राज करते हैं। लेकिन अगर हम उनके निजी जीवन की बात करें, तो सलमान खान 56 साल के हो गए हैं मगर फिर भी अभी तक कुंवारे हैं l ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान से जब भी शादी से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाते हैं, तो सलमान खान शादी करने को साफ-साफ मना करते हैं l
वैसे तो यह सब जानते हैं कि सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस (salman khan girlfriend) का नाम जोड़ा गया था l जिसमे ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के लिए तो ऐसा लगता था कि यह इनकी हमसफर बनेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ l कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय ने काफी समय तक सलमान खान को डेट किया और सलमान का काफी इंतजार भी किया l
मगर जब सलमान ने इंतजार की सीमा पार कर दी तो ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ अपनी शादी करके सेटल हो गए, और सलमान खान कुंवारे ही रह गए।
Also Read This –
- Urfi Javed ने रस्सी से बनाई ड्रेस- यूजर्स बोले सब कुछ दिख रहा है
- Poonam Pandey नशे में धुत, पहुंची नाइट क्लब- कपड़ों की भी होश नहीं
छोड़ दी कंवारे रहने की हट सलमान खान ने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खान परिवार के लिए एक उम्मीद के रूप में एक लड़की नजर आ रही है जिसका नाम है पायल शेट्टी। बता दें कि हाल ही में इनकी फोटो सलमान खान के साथ वायरल हुई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान खान ने अब कुंवारे रहने की हट छोड़ दी है। बता दें कि सलमान खान के फैंस यह खबर सुनकर काफी खुश हो रहे हैं क्योंकि वह काफी समय से यह इंतजार कर रहे हैं कि कब सलमान शादी रचाएंगे।