Dancer Sapna Chaudhary: हम सभी जानते ही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे Stars ऐसे हैं जिन्होंने अपना बचपन बहुत गरीबी में काटा था l लेकिन आज वह Bollywood के जाने-माने प्रसिद्ध सितारे हैं l
इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री(छोटे पर्दे) में काम करने वाले भी काफी सारे ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने बहुत मुश्किल परिस्थितियां होते हुए भी कभी हिम्मत नहीं हारी और हमेशा आगे बढ़ने के लिए काम करते रहे l आज हम आपको जिस हस्ती के बारे में बताने वाले हैं वह है हरियाणा की शान सपना चौधरी l
डांसर सपना चौधरी आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है l आज हरियाणा के इलावा देश का बच्चा-बच्चा सपना चौधरी को जानता है l चलिए हम आपको सपना चौधरी के जीवन से जुड़ी ऐसी बातों के बारे में बताते हैं जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे l
View this post on Instagram
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है सपना चौधरी
सपना चौधरी का जन्म 15 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था l इनके पिता का नाम भूपेंद्र अत्री है और इनकी माता का नाम नीलम चौधरी है l इनके पिताजी की अगर बात करें तो यह एक कंपनी में काम किया करते थे l लेकिन वर्ष 2008 में सपना चौधरी के पिता का निधन हो गया था l
View this post on Instagram
महज 18 वर्ष की उम्र में सपना चौधरी ने संभाल ली थी अपने परिवार की जिम्मेदारी
जिस समय सपना चौधरी के पिता का निधन हुआ था उस समय वह सिर्फ 18 वर्ष की थी l पिताजी के निधन के पश्चात घर की सारी जिम्मेदारी सपना चौधरी के कंधों पर आ चुकी थी l इसीलिए सपना चौधरी ने डांस करके पैसा कमाने का सोचा l
View this post on Instagram
डांस सपना चौधरी को बचपन से ही पसंद है इसीलिए उन्होंने अपने शौक को ही पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल किया l कई बार सपना चौधरी पर कई तरह के आरोप भी लगे लेकिन इन सभी का सामना करते हुए सपना चौधरी ने आज जो मुकाम हासिल कर लिया है वह तारीफ के काबिल तो बनता है l
इस तरह से शुरू हुई थी सपना चौधरी के करियर की शुरुआत
जब सपना चौधरी ने अपना करियर शुरू किया था तो वह शुरुआती दिनों में हरियाणा के आर्केस्ट्रा टीम के साथ काम किया करती थी l जैसे जैसे साल बीतते गए वैसे-वैसे सपना चौधरी स्टेज शो भी करने लगी l
लेकिन यह सिर्फ हरियाणा में ही अधिकतर स्टेज शो किया करती थी l इन शो में सपना चौधरी गाने गाती थी और बहुत ही अच्छा डांस भी करती थी l अपने डांस के कारण सपना चौधरी को इतनी fame मिली कि वह हरियाणा से निकलकर बिग बॉस सीजन 11 तक पहुंच गई l
View this post on Instagram
बिग बॉस सीजन 11 में आने से सपना चौधरी को पहले से भी ज्यादा शोहरत हासिल हुई और सपना चौधरी को बड़े-बड़े ऑफर मिलने लगे l
सपना चौधरी ने दिए हैं एक से एक हिट एल्बम
दोस्तों आपको बता दें कि जिस भी गाने पर सपना चौधरी नाचती है वह गाना सुपरहिट हो गया है l इन्होंने एक से एक हरियाणवी एल्बम के अलावा कुछ अलग एल्बम में भी काम किया है,वह भी सुपरहिट हुई है l
सपना चौधरी के अगर हम फैन फॉलोइंग की बात करें तो बॉलीवुड के स्टार को भी यह पीछे छोड़ सकती है l सोशल मीडिया पर हमेशा सपना चौधरी एक्टिव रहती है और अपने डांस और कातिल अदाओं से सब को अपना दीवाना बना देती है l
हरियाणा की शान तो सपना चौधरी बहुत पहले ही बन चुकी थी लेकिन अब पूरे भारत के लोग सपना चौधरी को काफी पसंद करते हैं l इनके डांस करने का अंदाज ही कुछ अलग है, जो इन्हें दूसरे एक्टर्स से अलग बनाता है l
चलिए जानते हैं सपना चौधरी की संपत्ति के बारे में
फेमस डांसर सपना चौधरी पहले तो स्टेज शो का काफी कम पैसा लिया करती थी l क्योंकि उस समय इनके पास काम नहीं था l लेकिन जब से यह फेमस हुई है तभी से इनके पास एक से एक ऑफर आने लगे हैं l
रिपोर्ट के मुताबिक सपना चौधरी एक डांस परफॉर्मेंस के लिए करीब ₹2500000 से ₹5000000 की फीस लेती हैं l अगर इनकी Networth Of Sapna Chaudhary की बात करें तो सपना चौधरी की नेटवर्क ₹500000000 के आसपास है l
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के पास है काफी महंगा अपार्टमेंट और महंगी कारों का कलेक्शन
जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी बेहद ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल को फॉलो करती हैं और अगर हम इनके कार कलेक्शन की बात करें तो इनके पास Q 7 और BMW7 जैसी महंगी कारों के इलावा भी काफी कलेक्शन है l
सपना चौधरी का Delhi के नजफगढ़ Area में एक बहुत बड़ा और बेहद ही आलीशान घर भी है और इसी के साथ-साथ दिल्ली से बाहर कुछ दूरी पर सिटी में एक अपार्टमेंट भी है जिसमें वह अब रहती हैं l
वीर साहू से की है सपना चौधरी ने शादी
जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले ही सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ शादी कर ली है l इन दोनों के प्यार की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थी l वीर साहू पेशे से हरियाणा के फेमस सिंगर हैं और यह कहीं हरियाणवी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं l
सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग के बारे में तो हमने आपको बताया ही वीर साहू भी फैन फॉलोइंग और Fame के मामले में कम नहीं है l हरियाणा के लड़के वीर साहू के स्टाइल को काफी पसंद करते हैं l