आपने बहुत बार ऐसे लोगों की कहानी तो सुनी होगी,जो अपने जीवन में कई मुश्किलों को पार करने के बाद कामयाबी हासिल कर ही लेते हैं l आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं उसने अपना भविष्य सुधारने के लिए दर-दर की ठोकरें खाई हैं l परंतु उसके बाद भी उसने बिल्कुल भी हार नहीं मानी l
आज इनके पास इतनी संपत्ति है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। ज्यादातर Movies से लेकर TV Serials में जितने भी अभिनेता व अभिनेत्री हैं, तो उनमें से ऐसे बहुत ही कम है जो बिना मेहनत के टीवी पर आए हैं।
ज्यादातर तो ऐसे ही अभिनेता व अभिनेत्री हैं,जो कि काफी ज्यादा मेहनत करके उस मुकाम पर पहुंचे हैं। आज हम आपको Seema Rathor नाम की इस TV Actress कि संघर्ष की कहानी बताने वाले हैं, जिसे जानकर आप की आंखों से आंसू भी आ सकते हैं।
काम की तलाश में दर-दर भटकती थी, सीमा राठौर।
Seema Rathor गुजरात के कच्छ-भुज स्थित माधवपुर गांव की रहने वाली हैं। सीमा राठौर बताती है कि उनके पास पैसे भी नहीं हुआ करते थे। वह रोजाना 100 रुपए लेकर घर से निकलती थी और काम की तलाश में पूरे दिन मुंबई में भटकती रहती थी।
सीमा बताती है कि जो 100 रुपए लेकर जाती थी तो, वह पैसे तो उनके किराए में ही लग जाते थे। इसके बाद उनके पास अच्छे से खाना खाने के पैसे भी नहीं बच पाते थें।
सीमा राठौर बताती है कि जब वह मुंबई के Andheri में काम की तलाश में पहुंचती थी, तो बिना कुछ खाए पिए ही केवल नींबू पानी पीकर ही पूरा दिन काम ढूंढती थी। सीमा को काम ढूंढते-ढूंढते रात के 8:00 भी बज जाते थें,परंतु वह पूरा दिन भूखी रहती थी और भूखी ही घर पर चली जाती थी।
मोटे होने के कारण हुई, कई बार रिजेक्ट
Seema Rathor बताती हैं कि जब वह काफी ज्यादा Struggle कर रही थी, तो उस समय बहुत बार ऐसा भी हुआ कि काफी लोगों ने उन्हें रोल देने से भी इनकार कर दिया। क्योंकि कई बार लोग कहते थे कि आप ज्यादा मोटे हो हमें तो केवल पतलें व्यक्ति की आवश्यकता है।
सीमा बताती है कि heathy होने के कारण उन्हें कई बार नाकामयाबी का मुंह देखना पड़ा है। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रही। उसी का नतीजा हैं कि आज उनके पास इज्जत के साथ-साथ काफी ज्यादा पैसा भी हैं।
सीमा राठौर को मोटापे के कारण करना पड़ा हैं, काफी संघर्ष
सीमा राठौर बताती हैं कि उन्हें मोटापे के कारण काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा हैं। उनका कहना हैं कि यदि लोगों को कोई भी मोटा व्यक्ति दिख जाता है, तो वह बिना कुछ पूछे ही उन्हें मुफ्त की सलाह देनी शुरू कर देते हैं और पतले होने के तरीके बताने शुरू कर देते हैं।
बिल्कुल ऐसा ही सीमा राठौर के साथ भी कई बार हुआ हैं। इसके बाद सीमा राठौर ने अपने मन में यह ठान लिया था कि, उन्हें अपने जीवन में कामयाब होना है l इसी वजह से वह लगातार मेहनत करती रही।
सीमा कहती है कि मैं बहुत ज्यादा हिम्मत वाली हूं और मैंने कभी भी अपने मोटापे को अपनी कमजोरी नहीं समझा है। बहुत से लोग तो ऐसे भी होते हैं,जो मोटापे के कारण कामयाब ना हो पाने के कारण हार मान लेते हैं और Depression में चले जाते हैं।
बहुत से लोग तो कोई गलत कदम उठा लेते हैं, परंतु सीमा के मन में ऐसा बुरा ख्याल कभी भी नहीं आया। क्योंकि Seema Rathor के सपने इतने ज्यादा बड़े थे कि, उनके सामने उनकी यह परेशानी कुछ भी नहीं थी।
सीमा राठौर के दोस्त ने दिया, उनका साथ
सीमा राठौर बताती है कि जब वह काम की तलाश में इधर से उधर भटकती थी, तो उस समय उनके एक दोस्त नईम शेख ने उनका काफी ज्यादा साथ दिया है। वह हमेशा सीमा को गाइड करता था और बताता था कि उन्हें किस समय क्या करना हैं।
सीमा यह भी कहती है कि कभी-कभी तो जिस जगह पर मैं अकेली नहीं जा पाती थी, तो वहां पर मेरा दोस्त नईम शेख मेरे साथ जाता था ताकि मुझे अकेला महसूस होने के कारण घबराहट ना हों।